आखिर क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल, जिसकी वजह से आपस में भिड़े ट्रंप और मस्क

एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच विवाद हुआ है, दरअसल ये विवाद ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर हुआ है, इस बिल की वजह से डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को अमेरिका छोड़ने की चेतावनी भी दी है।

आखिर क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल, जिसकी वजह से आपस में भिड़े ट्रंप और मस्क

अमेरिका छोड़ दक्षिण अफ्रीका जा सकते है एलन मस्क!

Share:

Highlights

  • डोनाल्ड ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के खिलाफ एलन मस्क।
  • वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हुआ तो दूसरी पार्टी बनाएँगे एलन मस्क
  • एलन मस्क को छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका।

वाशिंगटन: एलन मस्क ने अपनी नई 'अमेरिका पार्टी' बनाने की बात बोली है, एलन मस्क ने ये भी बोला है कि यदि डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अमेरिका की संसद में पास हो गया तो वह दूसरे ही दिन नई सियासी पार्टी की घोषणा कर देंगे। एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बिल की निंदा करते हुए इसे कर्ज एवं गुलामी का विधयक कहा है। अभी तो सीनेट में डोनाल्ड ट्रंप के 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल' बहस बढ़ती ही जा रही है, खबरों का कहना है कि ये बिल डोनाल्ड ट्रंप एवं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार एलन मस्क के मध्य गहमागमी का कारण बना हुआ है।

इतना ही नहीं एलन मस्क ने सोशल मीडिया X पर लिखते हुए कहा है कि यदि ये विधेयक पास हो जाता है तो संसद के हर उस मेंबर को शर्म आना चाहिए जिसने सरकारी खर्च को कम करने के लिए अभियान शुरू किया था एवं फिर इतिहास में सबसे बड़ी ऋण बढ़ोतरी के लिए वोट कर दिया, एलन मस्क ने अपनी बात को जारी रखते हुए लिखा है कि मुझे लगता है कि इस विधेयक के पारित होने के पश्चात देश में एक नई राजनितिक पार्टी की जरुरत पड़ेगी, इतना ही नहीं एलन मस्क ने ये भी बोला है कि बिग ब्यूटीफुल बिल के समर्थक नेता आने वाले वर्ष प्राइमरी चुनाव हार जाएंगे।

​अमेरिका के लोगों को चाहिए नया राजनितिक विकल्प :

Elon Musk ने सोशल मीडिया पर ये बोला है कि, यदि ये बेहूदा विधेयक पास हो जाता है, तो दूसरे दिन अमेरिका पार्टी का गठन कर दिया जाएगा, हमारे देश को डेमोक्रेटिक एवं रिपब्लिकन पार्टी के विकल्प की जरुरत है , ताकि लोगों की आवाज सुनी जाए, इतना ही नहीं वन बिग, ब्यूटीफुल बिल को सीनेट 4 जुलाई की समय सीमा से पहले ही पारित करने का प्रयास कर रही है ये बिल ट्रंप के एजेंडे का एक खास भाग है।

खबरों का कहना है कि Elon Musk के चुनाव प्रचार में ट्रंप की खूब हेल्प की थी, ट्रंप के हर कार्यक्रम में Elon MusK उनके साथ दिखाई देते थे. इतना ही नहीं चुनाव में जीत हासिल करने के पश्चात ट्रंप प्रशासन में Elon Musk  को दक्षता विभाग का नेतृत्व करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन कुछ ही महीने के बाद दोनों के मध्य खटपट शुरू हो गई, और उन दोने के रिश्तों में दरार आने लगी. इतना ही नहीं दोनों के मध्य वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर विवाद अब दुनिया के मध्य भी आ चुका है।

आखिर क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल? :

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं Elon Musk में विवाद का कारण बना  'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' टैक्स कटौती, सेना का बजट को बढ़ाने एवं अवैध प्रवासियों को बड़ी मात्रा पर निर्वासन के लिए खर्च बढ़ाने के साथ जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं इस खर्च के बढ़ने का प्रभाव देश के कई हिस्सों में देखने के लिए मिल सकता है, जैसे कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि। इस बिल का Elon Musk शुरू से ही विरोध करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं ट्रंप किसी भी सूरत में इस बिल को कानून बनाना चाहते हैं।

 

Elon Musk को छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका :

खबरों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोला है कि Elon Musk को इतिहास में किसी भी व्यक्ति से कहीं ज्यादा सब्सिडी का लाभ मिल सकता है, इतना ही नहीं इस सब्सिडी के बिना Elon Musk को शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़ जाएगी एवं उन्हें साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है, अपनी बात को जारी रखते हुए ट्रंप ने इस बारें में कहा है कि अब कोई रॉकेट लॉन्च, उपग्रह या फिर इलेक्ट्रॉनिक कार का उत्पादन नहीं होने वाला, इसके साथ ही हमारा देश बहुत सारे पैसे बचा लेगा। शायद हमें DOGE से इस पर अच्छी तरह से विचार करवाना चाहिए? 

आखिर 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' से Elon Musk को क्यों है दिक्कत? : 

एक तरह से Elon Musk डोनाल्ड ट्रंप के इस 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के खिलाफ खड़े है, उनका इस बारें में बोलना है कि इस बिल के कारण से राष्ट्रीय कर्जे में वृद्धि देखने के लिए मिल सकती है एवं ये 2.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 5 ट्रिलियन डॉलर तक की वृद्धि देखी जा सकती है। जिसकी वजह से बजट में घाटा हो सकता है। 

इस बारें में उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि इस बिल के आने से अमेरिका के नागरिकों पर बोझ और भी ज्यादा बढ़ जाएगा, उन्होंने इसे बेहद ही बेतुका और एक और बड़ा खर्च कहा है, इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहन टैक्स क्रेडिट एवं स्वच्छ ऊर्जा प्रोत्साहन राशि को खत्म कर सकता है, जो कि Elon Musk की कंपनी के लिए घातक साबित हो सकती है। 

रिलेटेड टॉपिक्स