
नई दिल्ली: Elon Musk की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI एक बार फिर से विवादों में आ चुकी है, लेकिन इस बार मामला उनके चैटबॉट Grok में जुड़े नए फीचर Companion Mode का बताया जा रहा है। इस मोड में 2 तरह के वर्चुअल कैरेक्टर, Annie (एक एनिमे स्टाइल लड़की) और Bad Rudy (एक गुस्सैल एनिमेटेड पांडा) का नाम जोड़ा गया है, जो यूजर्स के साथ बात करते है, पर इनका व्यवहार और भाषा इतनी आपत्तिजनक है कि सोशल मीडिया से लेकर एक्सपर्ट्स तक हर किसी ने इसको लेकर चिंता व्यक्त की है।
खबरों का कहना है कि Companion फीचर में Annie नाम की एक AI गर्लफ्रेंड खुद को App खोलते ही यूजर्स की साथी बताने लग जाती है, वहीं बातचीत के बीच Annie न सिर्फ फ़्लर्ट करती हुई दिखाई देती है, इतना ही नहीं यदि उसे बातचीत ''अच्छी लगे'' तो वे खुद को छोटे कपडे पहने दिखाई देती है, कई यूजर्स ने ये भी दावा किया है कि वर्चुअली अपने कपड़े तक उतार देती है, एवं अश्लील हरकतें करने लग जाती है, वहीं Bad Rudy नाम का एनिमेटेड रकून भी कम नहीं है। वह बातचीत के बीच गालियां देता है और बदतमीज लहजे में उत्तर देते है। इतना ही नहीं ये दोनों ही कैरेक्टर Grok की छवि पर कई तरह के प्रश्न उठ रहे है।
इतना ही नहीं कुछ यूजर्स इसे “मज़ेदार और इंटरैक्टिव” कह रहे है, वहीं दूसरी तरफ कई संस्थाएं और टेक एक्सपर्ट इसे AI के माध्यम से अश्लीलता और महिला विरोधी व्यवहार को बढ़ावा देने वाला कह रहे है। नेशनल सेंटर ऑन सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन ने तो Annie जैसे कैरेक्टर्स को “सेक्शुअल कंटेंट फैलाने वाला AI” कहा है। उनका ये कहना है कि इस फीचर से युवाओं पर गलत असर हो रहा हैम एवं महिलाओं को केवल के वस्तुओं की भांति दिखाता है, इतना ही नहीं इसके पहले भी Grok AI विवाद में आया है जब उस पर निजी विचारों एवं हिटलर को समर्थन करने का इल्जाम लगाया गया।
ये फीचर अब तक iOS यूजर्स के लिए Grok App तक ही सीमित था लेकिन यूजर को इस App की सेटिंग में जाकर मैन्युअली ऑन करना पड़ता है, वहीं Bad Rudy का भी एक Adult version App में ही छुपा हुआ है, जो और भी अधिक आपत्तिजनक कंटेंट दिखाता है।
अब जानकारी सामने आ रही है xAI अब Annie की तर्ज पर ही एक Ai बॉयफ्रेंड लेकर आने की तैयारी में लगा हुआ है , लेकिन अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि “सोशल AI एक्सपीरियंस” का भाग बता रही है। Elon Musk ने इस फीचर को अभी “सॉफ्ट लॉन्च” बताया है और कहा है कि आने वाले समय में इसे और यूजर्स के लिए खोला जाने वाला है।