प्रेम-प्रसंग में उलझी बेटी को पिता और भाई ने दे दी दुनिया से मुक्ति, जांच में जुटी पुलिस

शामली जिले के अंबेहटा गांव में 17 वर्षीय मुस्कान की उसके पिता जुल्फाम और नाबालिग भाई ने प्रेम-प्रसंग के कारण गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और हथियार बरामद किया। मामला परिवार की बदनामी से जुड़ा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

प्रेम-प्रसंग में उलझी बेटी को पिता और भाई ने दे दी दुनिया से मुक्ति, जांच में जुटी पुलिस

मोहल्ले के लड़के से प्यार करती थी मुस्कान पिता और भाई ने कर दिया कत्ल

Share:

Highlights

  • पिता जुल्फाम और 15 वर्षीय नाबालिग भाई ने की मुस्कान की हत्या।
  • परिवार की बदनामी और प्रेमी के परिवार से विवाद के चलते पिता और भाई ने ली लड़की की जान।
  • पिता-बेटे को गिरफ्तार कर हत्या की गहराई से जांच कर रही पुलिस।

शामली : जुर्म करने की कोई उम्र तय नहीं होती, न ही कोई समय तय होता है, दुनियाभर के कई हिस्सों में हर दिन कोई न कोई वारदात, जुर्म या घटना की खबर सुनने के लिए मिल ही जाती है, वहीं हाल ही में  यूपी के शामली जिले में एक 17 साल की लड़की की उसके पिता एवं नाबालिग भाई ने साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी, पिता-पुत्र ने लड़की की हत्या गोली मारकर की. इस बात की सूचना एक पुलिस अधिकारी ने खुद ही न्यूज़ एजेंसी को दी, अब भी पुलिस सम्पूर्ण मामले की तहकीकात कर रही है.

छत पर ले जाकर उतारा मौत के घाट :

प्राप्त जानकारी में पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने कहा है कि यह घटना रविवार शाम कांधला थाना इलाके के अंबेहटा गांव में घटी है . अपनी बात को जारी रखते हुए पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने कहा है कि 12वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान को उसके पिता जुल्फाम एवं 15 साल के भाई ने घर के ऊपरी माले यानि की छत पर ले गए, जहां उन लोगों ने उसे पिस्तौल से गोली मार दी गई. वहीं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए SP ने जानकारी दी है कि जुल्फाम और उसके नाबालिग बेटे के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज करवाई जा चुकी है. दोनों को गिरफ्तार को अरेस्ट भी किया जा चुका है एवं अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है.

प्रेम-प्रसंग की वजह से की हत्या :

दरअसल इस मामले पर एनपी सिंह का कहना है कि, अपराधी पिता ने परिवार की बदनामी के लिए अपनी बेटी का कत्ल करने की बात कबूल कर ली है. स्थानीय लोगों का इस बारें में कहना है कि मुस्कान का इलाके के ही एक लड़के के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन उस लड़के के परिवार के साथ मुस्कान के पिता के साथ विवाद था, उन्होंने इसका विरोध भी किया था, फिर बीते रविवार सांय को  उसके पिता ने उसे फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया, जिसके पश्चात ही यह जानलेवा हादसा हुआ. एसपी ने अपनी बात को जारी रखते हुए जानकारी दी है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

रिलेटेड टॉपिक्स