
भुवनेश्वर : कई बार कुछ ऐसी घटनाएं और वारदातों की खबर सामने आती है, जिनके बारें में जानकार लोगों के होश तक उड़ जाते है, कहने के लिए पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ही अच्छा होता है, लेकिन कब इस रिश्ते में खट्टास आ जाए इस बारें में कोई भी नहीं जानता, आज हम एक ऐसा केस लेकर आए जो आपको अंदर से हिलाकर रख देगा। दरअसल ओडिशा के बालासोर टाउन पुलिस सीमा के अंतर्गत पठान मोहल्ला में बीते गुरुवार यानी 18 सितंबर 2025 को हुई तीखी बहस के पश्चात एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े अपनी पत्नी का गला रेत डाला।
बात करते-करते रेत दिया पत्नी का गला :
खबरों का कहना है की कटक के बख्शी बाजार निवासी शेख अमजद नामक अपराधी ने अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया था। शादी में झगड़े के चलते पत्नी बालासोर में पति से अलग रहने लगी थी। शाम तकरीबन साढ़े चार बजे, जब बात बिगड़ी तो दोनों सड़क किनारे बातचीत करते हुए दिखाई दिए। अमजद ने पहले पत्नी का गालों को बड़े ही प्यार से सहलाया, कंधे पर हाथ रखा और फिर चाकू निकालकर उसपर अटैक कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
बालकनी से शख्स ने बनाया वीडियो :
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किसी ने एक घर की बालकनी से इस वारदात का पूरा वीडियो बना लिया जो कि बहुत वायरल है। स्थानीय लोगों ने पीड़िता को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे कटक के SCB मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है। यहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद ही राहगीरों ने अमजद को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस बारें में जानकारी दी है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों के मध्य लंबे वक़्त से अनबन चल रही थी कई बार तो ये अनबन लड़ाई सकी वजह भी बनी। हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे जनता का आक्रोश और भी ज्यादा बढ़ गया है।