यूपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक इन राज्यों में होगा SIR, चुनाव आयोग ने जारी की सूची

चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर 2025 को SIR के दूसरे चरण की घोषणा की, जिसमें 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा। बिहार के फेज-1 में 7.5 करोड़ मतदाताओं ने सहयोग किया। आज रात 12 बजे सूचियां फ्रीज, BLO घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। उमर अब्दुल्ला ने बिहार चुनाव के बाद SIR की अपील की।

यूपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक इन राज्यों में होगा SIR, चुनाव आयोग ने जारी की सूची

यूपी समेत 12 राज्यों में लागू हुआ SIR

Share:

Highlights

  • चुनाव आयोग ने की 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा।
  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की अपील, बिहार चुनाव के बाद SIR शुरू की जाए।
  • मार्च 2026 तक SIR पूरा होने की उम्मीद, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, पश्चिम बंगाल अगले चरण में होंगे शामिल।

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बहुत बहुत बड़ी घोषणा की है। सोमवार यानी आज 27 अक्टूबर 2025 को प्रेस कांफ्रेंस के समय मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी है कि चुनाव आयोग दूसरे चरण में 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में SIR कराने की तैयारी करने में लगा हुआ है। उन्होंने यह भी बोला है कि बिहार में हुई SIR की प्रक्रिया के बीच राज्य के 7.5 करोड़ मतदाताओं को विशेष सहयोग भी प्रदान किया गया है।

आज रात 12 बजे फ्रीज की जाएगी मतदाता लिस्ट- मुख्य चुनाव आयुक्त :

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस बारें में कहा है कि उन सभी राज्यों की मतदाता सूचियां, जहां SIR प्रक्रिया पूरी की जाने वाली है, वहीं आज रात 12 बजे फ्रीज की जाने वाली है। उस सूची के सभी मतदाताओं को BLO विशिष्ट गणना प्रपत्र देने वाले है। इन गणना प्रपत्रों में वर्तमान मतदाता की लिस्ट के सभी जरूरी विवरण भी होंगे। BLO मौजूदा मतदाताओं को प्रपत्र वितरित करने के पश्चात, वे सभी जिनके नाम गणना प्रपत्रों में हैं, यह मिलान करने की कोशिश करने वाले है कि क्या उनका नाम 2003 की मतदाता की लिस्ट में था। यदि हां, तो उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी। यदि इस सूचीं में उनका नाम नहीं है तो इसका मतलब ये है कि उनके माता पिता का नाम सूची में था तो भी उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यता नहीं है। वर्ष 2002 से 2004 तक की  SIR मतदाता सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट पर किसी के भी लिए उपलब्ध हो जाएगी और वे स्वयं मिलान कर सकते हैं।

वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस बारें में कहा है कि SIR के अंतर्गत 3 बार हर BLO हर घर में जाने वाला है। इस प्रक्रिया से अयोग्य वोटर्स को हटा दिया जाएगा। वहीं प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बारें में कहा है कि SIR का फेज वन समाप्त हो गया एवं इसकी सबसे बड़ी खूबी यह रही कि बिहार के 7.5 करोड़ मतदताओं ने बढ़ चढ़कर मदद भी की है। यह मतदाता सूची को स्वच्छ बनाने की कवायद भी है।

दूसरे चरण में 12 राज्यों में होगा SIR :

इतना ही नहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू एवं विवेक जोशी के साथ नई दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच घोषणा की है कि SIR दूसरे चरण में 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाला है। यह मतदाता सूची को स्वच्छ बनाने की कवायद है। SIR का फेज वन समाप्त हुआ एवं इसकी सबसे बड़ी खूबी यह रही कि बिहार के 7.5 करोड़ मतदताओं ने बढ़ चढ़कर मदद किया है।

मार्च के बाद अगले चरण के SIR शुरू होने की उम्मीद :

खबरों का कहना है कि मतदाता सूची को दुरुस्त किए जाने का काम आने वाले मार्च तक पूरा किया जाने वाला है। मार्च के बाद आने वाले चरण के SIR की घोषणा की जाएगी। पहले चरण में असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल को शामिल करने की सम्भवना है। क्योंकि, यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
 

उमर अब्दुल्ला ने की चुनाव आयोग से बड़ी अपील  :

चुनाव आयोग द्वारा अपेक्षित SIR ने एलान से पूर्व, जम्मू-कश्मीर के सीएम, उमर अब्दुल्ला ने सोमवार यानी 27 अक्टूबर 2025 को चुनाव आयोग से बड़ी अपील कर दी। उन्होंने इस बारें में कहा है कि चुनाव निकाय को मतदाता सूचियों का राष्ट्रव्यापी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होने की प्रतीक्षा करना चाहिए।

रिलेटेड टॉपिक्स