एक बार फिर पीएम मोदी और भारत की मुरीद हुई जियोर्जिया मेलोनी

इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत वैश्विक संघर्षों को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकता है। पीएम मोदी और मेलोनी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान, भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते और IMEEC पर सहमति जताई।

एक बार फिर पीएम मोदी और भारत की मुरीद हुई जियोर्जिया मेलोनी

पीएम मोदी से जियोर्जिया मेलोनी ने की फोन पर बात

Share:

Highlights

  • जियोर्जिया मेलोनी ने बांधे भारत के तारीफों के पुल।
  • भारत-मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे को बढ़ावा देने पर दोनों नेता सहमत।
  • मेलोनी ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते और 2026 के शिखर सम्मेलन के लिए समर्थन दोहराया।

नई दिल्ली : इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने एक बार फिर से भारत की तारीफों के पुल बांध दिए है, उनका कहना है कि भारत विश्वभर में चल रहे तमाम संघर्षों को सुलझाने में अहम किरदार निभाने वाला है। संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के बीच जियोर्जिया मेलोनी ने मीडिया संग बातचीत में कहा है कि, "मुझे लगता है कि भारत बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।" 

पीएम मोदी एवं पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने इस माह की शुरुआत में फोन पर वार्तालाप भी की, इसमें उन्होंने आपसी हित के क्षेत्र एवं तमाम वैश्विक मामलों पर विचार विमर्श किया था। दोनों ही नेता रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त कराने एवं उसके शांतिपूर्ण समाधान होने की जरुरत पर सहमत हो गए।

रूस-यूक्रेन युद्ध मसले पर दोनों नेताओं ने आपस में की बात :

खबरों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में कोशिशों के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को फिर से दोहरा दिया है। दोनों ही नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, लोगों के मध्य आपसी संबंध और बेहतर करने एवं आतंकवाद से निपटने जैसे इलाकों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में हुए विकास की समीक्षा की। 

भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर खास वार्ता :

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से 2025-29 के अनुरूप साझेदारी को और बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते एवं 2026 में हिन्दुस्तान की तरफ से आयोजित होने वाले यूरोपीय संघ प्रभाव शिखर सम्मेलन की कामयाबी के लिए इटली के दृढ़ समर्थन को फिर से दोहरा दिया है।

IMEEC पर भी बनी सहमति :

खबरों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जॉर्जिया मेलोनी ने भारत-मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC) के अंतर्गत संपर्क को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने पर भी सहमति व्यक्त की है। इतना ही नहीं भारत एवं यूरोपीय संघ संतुलित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों में व्यापार एवं अधिक बढ़ेगा, साथ ही आम लोगों को भी लाभ होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स