ICC रैंकिंग्स : स्मृति फिसलीं, दीप्ति शिखर पर, जेमिमा की ज़ोरदार छलांग

आईसीसी रैंकिंग्स में आज का दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है।

ICC रैंकिंग्स : स्मृति फिसलीं, दीप्ति शिखर पर, जेमिमा की ज़ोरदार छलांग

आईसीसी रैंकिंग्स में लॉरा ने किया कमाल, तो दीप्ति भी शिखर पर पहुंची

Share:

Highlights

  • स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में नंबर-1 से दूसरे स्थान पर खिसकी।
  • दीप्ति शर्मा बनीं T20Is की नंबर-1 गेंदबाज़।
  • जेमिमा रोड्रिग्ज़ की टॉप-10 में दमदार एंट्री।

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) की ताज़ा रैंकिंग्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कुछ अच्छी तो कुछ मायूस करने वाली खबर आई है। एक तरफ जहां स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को अपनी बादशाहत गंवानी पड़ी, वही दीप्ति शर्मा ने एक नया इतिहास रच दिया। इनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज़ ने भी अंकतालिका में बड़ी छलांग लगाई है।

स्मृति से छिना नंबर-1 का ताज

भारतीय दर्शकों को एक बड़ा झटका वनडे रैंकिंग्स में लगा है। स्मृति मंधाना जो अब तक विश्व की नंबर-1 बल्लेबाज़ थीं, अब दूसरे स्थान पर खिसक गईं हैं। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट ने आयरलैंड के खिलाफ लगातार 2 मैचों में 2 शतक लगाकर उनसे ये कुर्सी छीन ली। इससे पहले लॉरा ने महिला विश्वकप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और 7 मैचों में 571 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं। ज़ाहिर है कि उन्हें इसका फायदा भी मिला ही होगा। लॉरा अब 820 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर हैं, वहीं स्मृति 811 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

दीप्ति शर्मा टी-20 में बनी नंबर-1 गेंदबाज़

गेंदबाज़ी की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद हुआ है। दिग्गज हरफनमौला खिलाडी दीप्ति शर्मा टी-20 इंटरनेशनल्स (T20Is) में नंबर-1 गेंदबाज़ बन गईं हैं। हाल ही में इस खिलाडी ने श्रीलंका के विरुद्ध पहले टी-20 में किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट झटका था। उन्होंने अब ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैण्ड को पीछे छोड़ दिया। दीप्ति 737 अंकों के साथ पहले तो एनाबेल 736 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दीप्ति ने पिछले महीने विश्वकप फाइनल में जो प्रदर्शन किया, उसे भला कौन भुला सकता है। दीप्ति ने पहले बल्लेबाज़ी में कमाल दिखाते हुए 58 रन बनाए, बाद में धारधार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी को पटरी से उतार दिया था। वो विश्वकप में न केवल सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं, बल्कि उन्हें "प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट" के ख़िताब से भी नवाज़ा गया था। दीप्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन केवल टी-20 तक ही सीमित नहीं है। दीप्ति वनडे रैंकिंग्स में पाँचवें नंबर की गेंदबाज़ हैं, तो ऑलराउंडर्स में चौथे स्थान पर है। इतना ही नहीं, टी-20 ऑलराउंडर्स में दीप्ति तीसरे स्थान पर मौजूद है।

जेमिमा की हुई टॉप-10 में एंट्री

मध्यक्रम की भरोसेमंद बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्ज़ के लिए भी ये हफ्ता शानदार रहा है। श्रीलंका के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में 44 गेंदों में 69* रनों की पारी ने उन्हें बड़ा फायदा पहुंचाया है। जेमिमा अब 5 स्थानों की छलांग लगाकर टी-20 रैंकिंग्स में नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। अब टॉप-10 में भारत की तीन खिलाड़ी, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और खुद जेमिमा मौजूद हैं। भले ही मंधाना को रैंकिंग में नुकसान हुआ हो, लेकिन भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन सुधर रहा है। दीप्ति का नंबर-1 बनना और जेमिमा की टॉप-10 में वापसी टीम के बढ़ते दबदबे को दिखाती है।

रिलेटेड टॉपिक्स