नई दिल्ली : तमिलनाडु स्थित थिरुमंगलम के IIT कॉलेज हॉस्टल में हुई अमानवीय रैगिंग की वारदात को अंजाम दिया गया, दरअसल कुछ सीनियर विद्यार्थियों ने अपने साथी छात्र के कपड़े उतार कर उसे अपमानति किया एवं पूरे हॉस्पिटल में घुमाया इतना ही नहीं आरोपियों ने छात्र को नग्न करके चप्पलों से मारना शुरू कर दिया। पीड़ित के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन छात्रों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा चुका है। खबरों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने इस केस की कार्रवाई पूरी होने तक हॉस्टल के वार्डन को निलंबित किया है।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से विराल हो रहा है, इसमें विद्यार्थियों का एक समूह पीड़ित छात्र के जबरन कपड़े उतर रहा है एवं फिर उसे ताने मारते हुए अपमानित करने लगे, जबकि सीनियर छात्र पीड़ित के गुप्तांग पर चप्पल से कई बार वार किए।
खबरों का कहना है कि वीडियो में पीड़ित छात्र की चीखें एवं दर्द साफ-साफ़ सुनाई दे रहा है जो इस घटना की क्रूरता को दर्शा रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के पश्चात पीड़ित छात्र के माता-पिता को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत कॉलेज प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
तीन विद्यार्थियों पर दर्ज हुआ मामला :
पुलिस ने इस बारें में जानकारी दी है कि पीड़ित के माता-पिता की शिकायत पर तीन विद्यार्थियों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा चुका है, जबकि कॉलेज प्रशासन ने केस की कार्रवाई पूरी होने तक हॉस्टल के वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। क्योंकि वार्डन की लापरवाही के कारण ये घटना हुई।
पुलिस ने इस बारें में जानकारी दी है कि पीड़ित छात्र पहले वर्ष का छात्र है जो हॉस्टल में पढ़ाई के लिए रह रहा है। आरोपी छात्रों ने रैगिंग के नाम पर ये अमानवीय कृत्य किया जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी पीड़ित को ठेस पहुंचाने वाला था।
खबरों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने रैगिंग के विरुद्ध सख्त नियम बनाए हैं, लेकिन इनकी पालना में कमी की खबरें देश भर से निंरतर सामने आती रहती हैं।