पटना : जैसे जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव करीब आ रहे है वैसे वैसे राजनीतिक गरमाहट बढ़ती जा रही है। वहीं पीएम मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनाव का प्रचार बड़े ही जोरों-शोरों से कर रहे है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में कांग्रेस एवं RJD पर जमकर हमला बोला है।
हर घुसपैठिये को वापस भेजा जाएगा- अमित शाह :
वहीं नालंदा के हिलसा में गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा है कि, "राहुल बाबा हाल ही में यहां आए थे। 3 माह पूर्व उन्होंने 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' निकाली थी। आप NDA सरकार चुनें, हम बिहार भर से हर घुसपैठिए को ढूंढकर बाहर निकालेंगे। ये घुसपैठिए राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो जाते है। आप जितनी चाहें उतनी 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' निकाल सकते हैं, पीएम मोदी हर घुसपैठिए को वापस भेज देंगे जहां से वे आए थे।"
नक्सलवाद मुक्त हो रहा है देश : अमित शाह
अपनी बात को जारी रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि "पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में देश नक्सलवाद मुक्त हो रहा है, आतंकवाद से मुक्त हो चुका है एवं भ्रष्टाचार से भी मुक्त हो गया है...2005 के पहले, पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था। सारे उद्योग, व्यापार, ट्रेडिंग बंद हो चुके थे, बस एक ही धंधा चल रहा था अपहरण और फिरौती का...आपने नीतीश बाबू के हाथ में बिहार का शासन दिया, नीतीश बाबू ने जंगलराज को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया एवं में नए विकास की शुरुआत की...इस बार फिर NDA की सरकार बनाइए, जो नींव मोदी जी और नीतीश जी ने डाली है, उस नींव पर हमारी सरकार बड़ी इमारत खड़ी करने का काम करेगी…"
#WATCH | #BiharElection2025 | हिलसा, नालंदा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ये चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं हैं। ये चुनाव उस 'जंगल राज' को रोकने के लिए हैं जो अपना स्वरूप बदलकर आएगा।" pic.twitter.com/NgC6pSN7Xf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
राम मंदिर बना, अब सीता मंदिर का होगा निर्माण: अमित शाह
पालीगंज में चुनावी रैली के समय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारें में कहा है कि "550 वर्षों तक मुगलों, अंग्रेजों, कांग्रेस, लालू यादव द्वारा राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने का काम किया गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में मंदिर का भूमि पूजन किया एवं 2024 में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। अब सीतामढ़ी में 850 करोड़ रुपये की लागत से सीता मंदिर को बनाया जा रहा है, जिसका राहुल गांधी और लालू यादव की पार्टियां विरोध कर रही हैं।"
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना :
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार यानि आज 30 अक्टूबर 2025 को इल्जाम लगाया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाने का दावा करके पीएम मोदी का 50 बार अपमान कर दिया है, लेकिन मोदी ‘डरपोक’ हैं एवं उनमें यह कहने का दम नहीं है कि ट्रंप झूठ कह रहे है। राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के वक़्त का उल्लेख करते हुए कहा है कि ‘1971 में अमेरिका ने अपनी नौसेना का 7वां बेड़ा भेजा, लेकिन इंदिरा गांधी ने साफ कह दिया था कि हम आपकी नौसेना से नहीं डरते, हमें जो करना होगा, हम करेंगे।'' उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, 'इंदिरा गांधी महिला थीं, लेकिन इस मर्द (मोदी) से अधिक दम उस महिला (इंदिरा गांधी) में था।'
#WATCH नालंदा, बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "अभी छठ पूजा के समय नरेंद्र मोदी जी निर्णय लिया कि वे जाकर यमुना में स्नान करेगें। एक तरफ यमुना प्रदूषण से भरी हुई और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी ने साफ पानी का छोटा सा तालाब बनाया दूर से पाइप लगाकर साफ पानी आया..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
(सोर्स:… pic.twitter.com/qOyNfiAXAy
उन्होंने नालंदा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इस बारें में दावा किया कि बिहार में सरकार सीएम नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं, बल्कि पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं ‘नागपुर’ (आरएसएस) में चला रहे है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने इस बारें में कहा है कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर नालंदा को एक फिर शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाया जाने वाला है। इस पर उन्होंने इल्जाम लगाया, ‘नरेन्द्र मोदी जी डरपोक हैं। उनमें न तो दृष्टिकोण है और न ही दम है।’ राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार नहीं करने का हवाला देकर भारत और पाक के मध्य इस वर्ष मई में संघर्ष विराम करवाया था। भारत ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि इस वर्ष मई में पाक के सैन्य परिचालन महानिदेशक (DGMO) द्वारा संपर्क किए जाने पर सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर विचार किया।
अपनी बात को जारी रखते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा है कि "अभी छठ पूजा के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी जी निर्णय लिया कि वे जाकर यमुना में स्नान करेगें। एक तरफ यमुना प्रदूषण से भरी हुई और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी ने साफ पानी का छोटा सा तालाब बनाया दूर से पाइप लगाकर साफ पानी आया..."