
नई दिल्ली: केरल के त्रिशूर से सांसद एवं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस कहा है कि 7 अगस्त यानि गुरूवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की एक बैठक आयोजित होने वाली है। बिहार SIR को लेकर वेणुगोपाल ने इस बारें में कहा है कि हम संसद के अंदर और बाहर SIR के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने में लगे हुए है। चुनाव आयोग इस देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाने में लगा हुआ है। हमें चुनाव आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद थी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। बिहार में कई मतदाताओं के नाम को लिस्ट से हटा दिया गया है।
खबरों का कहना है कि बिहार में जारी SIR के विरुद्ध विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन नहीं करने वाली। विपक्षी दलों ने JMM संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के पश्चात ये फैसला किया गया है। लोकसभा में बिहार SIR पर विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस बारें में कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए बिलकुल भी अच्छी बात नही है। इतना ही नहीं राज्यसभा में झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को मंगलवार (5 अगस्त) तक के लिए स्थगित की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि बिहार SIR पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। यदि मतदाता की लिस्ट में ऐसा हो रहा है, तो हमें ये मामला भी क्यों नहीं उठाना चाहिए? सरकार को चर्चा के लिए सहमत होना चाहिए और आगे बढ़ा देना चाहिए।
इतना ही नहीं लोकसभा फ्लोर लीडर्स की लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के साथ बैठक के दौरान सहमति नहीं बन पाई। वहीं इस बारें में जानकारी मिली है कि अब सरकार का प्रयास है यही रहेगा कि यदि विपक्ष हंगामा कर भी रहा है तो कामकाज बाधित न हो और उसको पूरा कर दिया जाए। ऐसा भी हो सकता है कि सरकार के हंगामे के मध्य ही बिल भी पास करवा लें।
वहीं केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इस बारें में कहा है कि स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पर चर्चा करने की बजाय विपक्ष समय बर्बाद कर रहा है। कांग्रेस पार्टी को भी पहले बिल पर बोलना है, लेकिन आप लोग टाइम बर्बाद करने में लगे हुए।