चीन को मात देकर तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना बनी इंडियन एयर फाॅर्स

भारतीय वायुसेना (IAF) ने ताकत के मामले में चीन को पछाड़ दिया है। WDMMA की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, IAF अब अमेरिका और रूस के बाद विश्व की तीसरी सबसे शक्तिशाली वायुसेना है। WDMMA प्रतिवर्ष वैश्विक वायुसेनाओं की ताकत का मूल्यांकन करती है, जिसमें विमानों की संख्या के अलावा अन्य कारक भी शामिल हैं।

चीन को मात देकर तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना बनी इंडियन एयर फाॅर्स

दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर सेना बनी भारीतय वायुसेना

Share:

Highlights

  • भारतीय वायुसेना (IAF) दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली वायुसेना बनी, चीन को पीछे छोड़ा।
  • IAF ने पाकिस्तान के 12 विमानों को नष्ट किया, मारे गए 100 से अधिक सैनिक।
  • चीन के पास भारत से अधिक लड़ाकू विमान।

नई दिल्ली : भारत ने वायुसेना की ताकत के मामले में चीन को भी मात दे दी है। व‌र्ल्ड डायरेक्टरी आफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय वायुसेना (IAF) अब अमेरिका एवं रूस के पश्चात दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना बन चुकी है।

चीन के पास भारत से अधिक फाइटर जेट :

दरअसल ख़बरें है कि चीन के पास भारत से अधिक लड़ाकू विमान हैं, लेकिन IAF अधिक आधुनिक एवं मिशन को अंजाम देने के लिए बेहतर ढंग से तैयार है। भारत की शक्ति आधुनिक ट्रेनिंग, तेज प्रतिक्रिया एवं सटीक अटैक करने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर में भी भारतीय वायुसेना ने अपनी इस क्षमता को साबित किया है।

WDMMA ऐसे तैयार करती है रैंकिंग :

WDMMA प्रतिवर्ष विश्वभर की वायुसेनाओं की ताकत को आंक रही है। यह रैंकिंग सिर्फ विमानों के आंकड़े से नहीं बनती है। वहीं इसमें लड़ाकू ताकत, रक्षा क्षमता, लाजिस्टक सपोर्ट, ट्रेनिंग एवं तकनीकी आधुनिकता भी अपनी अहम् भूमिका निभाती है। वायुसेनाओं की रैंकिंग और TVR 1-अमेरिका 242.92-रूस 114.23-भारत 69.44-चीन 63.85-जापान 58.1नोट: TVR को ट्रूवैल रेटिंग भी बोलते है। WDMMA वायु सेनाओं की रैंकिंग करने के लिए इसी पैमाने का उपयोग करती है।

एयर डिफेंस में चीन से आगे निकला भारत :

प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन अपनी वायुसेना को अपग्रेड करने और एडवांस टेक्नोलाजी विकसित करने पर अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है। वहीं भारत सिर्फ मशीनों पर नहीं, पायलटों की ट्रेनिंग एवं युद्ध की तैयारी पर भी ध्यान दे रहा है। भारत की वायुसेना के ताकतवर होने की वजह से बेहतर ट्रेनिंग, तेज प्रतिक्रिया देने की क्षमता, सटीक अटैक करने की ताकत है।

भारत की तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के मध्य है अच्छा तालमेल :

तीनों सेनाओं के मध्य तालमेल भारत की तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स के मध्य अच्छा तालमेल देखने के लिए मिलता है। यही साझेदारी युद्ध के समय काम आती है। रूस के पास अधिक विमान हैं, लेकिन फिर भी वह यूक्रेन पर हवाई प्रभुत्व नहीं बन सके। दूसरी ओर इजरायल ने 2025 में सिर्फ 4 दिन में ईरान के वायुक्षेत्र में दबदबा बना दिया गया था, क्योंकि उसकी योजना और तकनीक और भी अच्छी है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तैयारी की झलक हाल ही में देखने के लिए मिली थी, जहां भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की वायुसेना को भारी हानि पहुंचाई।

ऑपरेशन सिंदूर के समय पाक के 12 विमान हुए तबाह : 

सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री आपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने जानकारी दी थी कि ऑपरेशन सिंदूर के समय LOC पर पाकिस्तान के 100 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे एवं कम से कम 12 विमान तबाह हुए।

रिलेटेड टॉपिक्स