आसिम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी पर भारत का जवाब, कहा- परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत

पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की भारत के विरुद्ध परमाणु धमकी पर भारत ने कड़ी आलोचना की है। सूत्रों ने पाकिस्तान को "गैर-जिम्मेदार" बताया, जहां सेना आतंकी समूहों के साथ मिलकर लोकतंत्र को नियंत्रित करती है।

आसिम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी पर भारत का जवाब, कहा- परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत

पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की परमाणु धमकी के खिलाफ भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

Share:

Highlights

  • आसिम मुनीर ने भारत के बांधों को मिसाइलों से नष्ट करने की धमकी दी।
  • भारत ने इसे गैर-जिम्मेदार बयान बताया, पाक को "गैर-जवाबदेह देश" करार दिया।
  • विदेश मंत्रालय ने पाक सेना और आतंकी समूहों की साठगांठ की निंदा की।

नई दिल्ली : पाक सेना प्रमुख जनरत आसिम मुनीर के भारत के विरुद्ध परमाणु हथियारों के उपयोग की धमकी पर भारत ने कड़ी टिप्पणी कर दी है, वहीं  सरकारी सूत्रों ने पाक को "परमाणु हथियारों वाला गैर-जिम्मेदार देश" बताते हुए चेतावनी भी जारी की गई है वहां परमाणु हथियार गैर-राज्य तत्वों के हाथ लगने का खतरा भी मंडरा रहा है.

पाक सेना प्रमुख की परमाणु धमकी पर भारत ने की टिप्पणी : 

खबरों का कहना है कि भारत ने पाक सेना के प्रमुख आसिम मुनीर के उस बयान पर तीखी आपत्ति जता दी है, जिसमें उन्होंने भारत द्वारा सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों पर बनाए जा रहे बांधों को मिसाइलों से उड़ाने की धमकी तक दी गई है. यह बयान उन्होंने अमेरिका में दिया था, जहां उन्होंने कहा कि पाक, भारत के बांध पूरे होने की प्रतीक्षा करेगा एवं फिर मिसाइल दागकर उन्हें नष्ट कर देगा.

भारत सरकार के सूत्रों ने इस बारें में कहा है कि आसिम मुनीर का बयान नया नहीं है। जब भी अमेरिका पाक सेना का समर्थन करता है, पाकिस्तान अपनी असलियत उजागर करता है। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं, सेना ही सब नियंत्रित करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि वहां परमाणु हथियार गैर-राज्य तत्वों के हाथों में जाने का गंभीर खतरा है।

आतंकी समूहों के साथ मिली है सेना : 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद के सेना प्रमुख के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि- असीम मुनीर की टिप्पणियां ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर लंबे वक़्त से मौजूद संदेह को और मजबूत करती हुई आ रही है, जहां सेना आतंकी समूहों के साथ मिली हुई है।

भारत और अमेरिका के संबंधों पर पड़ा प्रभाव :

खबरों का इस बारें में कहना है कि भारत ने इल्जाम लगाया है कि आसिम मुनीर ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी अटैक को  भड़काने वाला भाषण तक दे दिया था. उनकी यह परमाणु धमकी ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया व्यापार नीतियों से नई दिल्ली और वॉशिंगटन के रिश्ते में तनाव बढ़ता जा रहा है. ट्रंप ने 19 जून को ही मुनीर की मेजबानी भी की थी.

रिलेटेड टॉपिक्स