नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी अटैक को लेकर कई प्रश्न किए है। उन्होंने ये तक बोल दिया है कि आप यह क्यों मानते हैं कि आतंकी पाक से ही आए थे। पी चिदंबरम ने बोला है कि गवर्नमेंट ने पर्याप्त जानकारी किसी को भी नहीं दी। सरकार ने महत्वपूर्ण विवरण साझा करने में बहानेबाजी भी की है। अब कांग्रेस नेता के इस बयान पर अब सभी तरफ से रिएक्शन भी सामने आने लगे है।
इसके साथ ही चिदंबरम ने पूछा कि आतंकी बोला हैं? आपने उन्हें क्यों नहीं पकड़ा, या उनकी पहचान क्यों नहीं की? उन्होंने जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भूमिका को लेकर भी प्रश्न उठाए। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, एनआईए (NIA) यह बताने को तैयार नहीं है कि इन सप्ताह में उसने क्या किया है।
क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान कर ली है, वे कहां से आए थे? जहां तक हम जानते हैं, वे स्थानीय आतंकवादी भी हो सकते है। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाक से आए थे? इस बात का कोई भी सबूत नहीं है।
पी चिंदबरम के बयान से तेज हुई हलचल :
खबरों का कहना है कि इस मामले में पी चिदंबरम ने आगे कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में हुई हानि को भी किसी के सामने पेश नहीं किया गया है, मैं एक कॉलम में बोला था कि युद्ध में दोनों पक्षों को हानि होगी। मैं समझता हूं कि भारत को भी हानि हुई होगी, उसको खुलकर बताइए। इतना ही नहीं पी चिदंबरम के इस बयान को लेकर हलचल और भी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं, जहां हर तरफ अब उनके बयान पर रिएक्शन भी सामने आने लगी है। उन्होंन इसी दौरान अपने बयान को लेकर भी सफाई भी दे दी है।
पी चिदंबरम ने दी सफाई :
खबरों का कहना है कि इसी दौरान अब पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया हैंडल X पर अपने बयान के बारें में सफाई पेश कर दी है, इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बोला है कि ट्रोल कई तरह के होते हैं और गलत जानकारी फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके को अपना लेते है।
सबसे बुरा ट्रोल वह होता है जो पूरा रिकॉर्ड किया हुआ साक्षत्कार दबा देते हैं, दो वाक्यों को पूरे इंटरव्यू में से उठा लेते हैं, कुछ शब्दों को म्यूट किये जाते है और स्पीकर को काले रंग में रंग देता है।
अब कांग्रेस भी नहीं कर पा रही बयान का बचाव :
खबरों की माने तो कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने चिदंबरम के बयान को लेकर बोला है कि, हम सभी जानते हैं कि भाजपा हमेशा असली मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी रहती है, असली मुद्दे हैं पहलगाम आतंकी अटैक एवं ऑपरेशन सिंदूर जारी रखने में गवर्नमेंट की नाकामयाबी।
हम इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं कि यह भाजपा की ध्यान भटकाने की चाल है, एवं हम उनके जाल में फिर से नहीं फसने वाले। जहां चिंदबरम ने इस बारें में आगे बोला है कि हम ऐसा क्यों कह रहे है कि आतंकवादी पाक से ही आए थे। वहीं, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इस बारें में बोला है, कांग्रेस स्पष्ट रूप से कहती रही है कि पाक को भारत में आतंकवाद का निर्यात बंद करना पड़ेगा। कांग्रेस आतंकवादी समूहों के विरुद्ध लड़ाई में सेना के साथ खड़ी है।सांसद गौरव गोगोई ने इस बारें में बोला है कि, क्योंकि उन्होंने यह बात रखी है, तो वो ही इसके बारे में आपको और जानकारी दे पाएंगे।
शिवसेना (UBT) ने कहा- हमें किसी सबूत की आवश्यकता नहीं :
खबरों का कहना है कि शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान पर बोला है कि, चिंदबरम पूर्व गृह मंत्री भी रहें है एवं कई मंत्रालयों में कार्य भी कर चुके है। इंडिया एवं पाक के मध्य बीते 70 वर्षों के इतिहास में, हमने पाक के साथ युद्ध किए हैं और उनकी आतंकी गतिविधियों का भी सामना किया है।
पहले, TRF ने (पहलगाम की) जिम्मेदारी ले ली, लेकिन वह पूरी तरह से मुकर गया, पाक संयुक्त राष्ट्र में TRF के लिए बोलता है। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, हमें किसी सबूत की आवश्यकता नहीं है, हमने इसका सामना किया है। यह सब पाक का किया-धरा है, जो न तो खुद तरक्की कर सका और न ही वह चाहता है कि कोई और देश तरक्की करे।