महाकाल की शरण में 'किंग' कोहली : इंदौर वनडे से पहले उज्जैन पहुंचे, भस्म आरती में हुए शामिल

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच से पहले विराट कोहली भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे।

महाकाल की शरण में 'किंग' कोहली : इंदौर वनडे से पहले उज्जैन पहुंचे, भस्म आरती में हुए शामिल

विराट कोहली और कुलदीप यादव भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे।

Share:

Highlights

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे।
  • कोहली बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी सम्मिलित हुए।
  • उनसे पहले गौतम गंभीर और के. एल. राहुल भी मंदिर में हाजिरी लगा चुके है।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर अपनी भक्ति को लेकर चर्चा में हैं। रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच से पहले कोहली भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। उनके साथ टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और फील्डिंग कोच टी. दिलीप भी मौजूद थे। सभी ने बाबा महाकाल से जीत की प्रार्थना की।

विराट कोहली आज तड़के करीब 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। वे और कुलदीप 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठे और प्रसिद्ध भस्म आरती में भी सम्मिलित हुए। इस दौरान विराट पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंगे नज़र आए। एक स्थानीय पुजारी ने उनके माथे पर चंदन का तिलक भी लगाया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद क्रिकेटर कुलदीप यादव ने कहा, “यह बहुत अच्छा अनुभव रहा। मुझे यहां पहली बार दर्शन किए हुए 9 साल हो गए हैं। यहां आकर बहुत खुशी और शांति मिलती है। भगवान की कृपा से सब कुछ अच्छा चल रहा है और अगर उनकी कृपा बनी रही, तो हम आगामी विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी और सबसे अहम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। विराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच में 93 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन दूसरे मैच में लंबी पारी नहीं खेल सके थे। अब फैंस को उम्मीद है कि महाकाल के दर्शन के बाद कोहली के बल्ले से इंदौर में रनों की बरसात होगी। सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाज़ के. एल. राहुल भी महाकाल के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। इंदौर और उज्जैन के बीच कम दूरी होने के कारण अक्सर क्रिकेटर यहां दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर से बाहर निकलते समय विराट ने 'जय श्री महाकाल' कहकर सबका अभिवादन किया।

विराट कोहली ने अपने करियर में वह दौर भी देखा, जब वे बल्ले से वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। लेकिन जब से वे ईश्वर की ओर मुड़े हैं, न सिर्फ उनका पुराना फॉर्म लौटा है, बल्कि अब उनकी झोली में चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और आईपीएल की ट्रॉफी भी आ चुकी हैं। इसके पीछे उनकी मेहनत और काबिलियत तो है ही, लेकिन ईश्वर के आशीर्वाद और इच्छा के बिना कुछ भी संभव नहीं होता।

रिलेटेड टॉपिक्स