इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को रिलीज़ कर दिया है। BCCI के निर्देश के बाद ये फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद KKR की तैयारियों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
KKR ने पिछले महीने हुए ऑक्शन में रहमान को 9.2 करोड़ रूपए में ख़रीदा था। ऑक्शन में KKR और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच ज़बरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली थी। अंत में KKR ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया था। हालांकि BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि KKR को रहमान की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अनुमति दी जाएगी।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में हिन्दुओं की लिंचिंग और उनकी हत्या की कई घटनाएं सामने आई है, जिसके बाद हालात काफी संवेदनशील हो गए थे। इस पर भारत की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, वहीं देश के अंदर भी लोगों द्वारा IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर सवाल उठने लगे थे। इसी पृष्ठभूमि में रहमान की IPL में मौजूदगी पर असमंजस की स्थिति बनी हुआ था।
इन सभी परिस्थितियों के कारण KKR पर लगातार दबाव बन रहा था। अंततः BCCI ने हस्तक्षेप किया और ककर ने मुस्ताफिज़ुर रहमान को रिलीज़ कर दिया। अब उन्हें रहमान का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी ढूंढना होगा, जिससे उनकी तैयारियों पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े और आने वाले IPL में उनका प्रदर्शन भी अच्छा हो। रहमान ने अब तक 60 IPL मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 65 विकेट झटके हैं। वे 2016 में IPL ख़िताब जीतने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद की भी एक अहम् हिस्सा थे। उन्होंने 16 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे व उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।