नई दिल्ली: सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है, इस वीडियो में मौलाना साजिद रशीदी सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आए। वायरल हो रहे वीडियो में मौलाना रशीदी ने बोला है कि, “डिंपल यादव बिना सिर ढके बैठी थीं, यानी नंगी होकर बैठी थीं।” दरअसल उन्होंने ये सारी बातें एक टॉक शो के दौरान बोली। ये केस दिल्ली के संसद मार्ग की मस्जिद में हुई सपा की बैठक के साथ जुड़ा हुआ है, जिसमें डिंपल यादव, अखिलेश यादव और इकरा हसन मौजूद थे। मौलाना रशीदी की ये अभद्र टिप्पणी उसी सभा की फोटोज को देखते हुए की गई थी।
उनके इस बयान पर कई राजनीतिक दलों और लोगों ने गुस्सा जताया है। वहीं भाजपा के नेताओं ने भी इसे महिला विरोधी और असंवेदनशील भी कहा है। मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष है। वे हमेशा भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करते हुए देखे गए हैं। वक्फ संशोधन कानून का खुलकर समर्थन कर चुके हैं। लेकिन एक बयान ने उन्हें पक्ष-विपक्ष दोनों के सामने लाकर खड़ा कर दिया है।
This is horrible. Condemnable. The Samajwadi Party should sue this ‘maulana’. I hope parliamentarians take note of this despicable comment.
— Smita Prakash (@smitaprakash) July 26, 2025
pic।twitter.com.4HcRxn5EHI
क्या है तहरीर में :
खबरों का कहना है कि डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मौलाना साजिद रशीदी पर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में FIR दर्ज करवाई जा चुकी है। ये FIR प्रवेश यादव नाम के शख्स ने दर्ज करवा दी है। तहरीर में बोला गया है कि मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी महिला के सम्मान को हानि पहुंचाने वाली है। उनकी टिप्पणी को देश में धार्मिक और सांप्रदायिक वैमनस्यता भड़काने की कोशिश बताई गई है। लेकिन प्रवेश यादव गंगोत्री लेक व्यू अपार्टमेंट, विकल्प खंड, थाना चिनहट, लखनऊ के रहने वाले हैं। उनकी तहरीर के आधार पर थाना विभूति खंड में मुअस 290/25, धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 BNS 67 IT Act पंजीकृत भी कर लिया है।
डिंपल यादव के समर्थन में उतरी भाजपा :
खबरों का कहना है कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिम्पल यादव पर मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी एवं मौलाना साजिद रशीदी के अभद्र बयान को लेकर बीजेपी आज संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रही है। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए सपा और मौलाना पर तीखा हमला बोल दिया है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इन दोनों मौलानाओं ने डिम्पल यादव के संसद के पास बनी हुई मस्जिद में आयोजित कथित राजनीतिक बैठक में शामिल होने और उनके परिधान को लेकर आपत्ति भी व्यक्त की थी।