जल्द ही शुरू होगा पटना में मेट्रो का ट्रायल, गहनता से हो रही जांच

पटना मेट्रो का पहला ट्रायल 2 सितंबर से शुरू होगा। 800 मीटर ट्रैक पर तकनीकी जांच होगी। मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक पहले फेज का परिचालन होगा। पीएम मोदी सितंबर में उद्घाटन कर सकते हैं। मेट्रो की केसरिया बोगियों पर मधुबनी पेंटिंग और ऐतिहासिक धरोहरों का डिज़ाइन है।

जल्द ही शुरू होगा पटना में मेट्रो का ट्रायल, गहनता से हो रही जांच

सितंबर माह में पीएम मोदी दिखाएंगे पटना मेट्रो को हरी झंडी

Share:

Highlights

  • पटना में 2 सितंबर से शुरू होगा 800 मीटर लंबे ट्रैक का पहला ट्रायल।
  • पटना में मेट्रो के सभी तकनीकी पहलुओं की जांच होगी शुरू।
  • सितंबर में पीएम मोदी करेंगे मेट्रो रेलवे का उद्घाटन।

पटना : राजधानीवासियों का लंबे वक्त से इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। पटना मेट्रो का पहला ट्रायल 2 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के सामने बने मेट्रो डिपो में शुक्रवार को 132 KV का स्विच स्टेशन चार्ज किया जा चुका है। इतना ही नहीं पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) और डीएमआरसी (DMRC) के अधिकारियों ने 2 सितंबर से ट्रायल रन की तैयारी भी शुरू कर दी है।

800 मीटर ट्रैक पर होगी शुरुआती जांच :

खबरों का कहना है कि, शुरुआती चरण में ट्रेन को डिपो के अंदर बने 800 मीटर लंबे ट्रैक पर चलाया जाने वाला है। इस बीच मेट्रो के सभी तकनीकी पहलुओं की जांच भी की जाने वाली है। अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है तो उसे मौके पर ही दुरुस्त कर दिया जाएगा। अभी एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो का परिचालन नहीं किया जाएगा।

बिजली आपूर्ति की बड़ी तैयारी :

डिपो में बिजली आपूर्ति के लिए 30-30 MVA क्षमता के 4 पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इनमें से 2 ट्रांसफॉर्मर 132 KV ट्रांसमिशन लाइन को 33 KV में ही बदलने वाले है, जिससे विभिन्न स्टेशनों पर लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों को बिजली भी मिल सकती है। यही बिजली एसी, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करेगी। वहीं, अन्य दो ट्रांसफॉर्मर 132 केवी की लाइन को 25 KV में बदलेंगे, जिससे मेट्रो ट्रेन का संचालन संभव होगा।

पहले फेज में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक :

पटना मेट्रो का पहला फेज मलाही पकड़ी से लेकर न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (बैरिया बस स्टैंड) तक चलने वाला है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल सफल रहने के पश्चात यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी की जाने वाली है।

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में बिहार आ सकते हैं। उनके संभावित दौरे के दौरान ही मेट्रो सेवा का औपचारिक उद्घाटन कराने की योजना बनाई जा रही है।

पटना मेट्रो का नया लुक :

कुछ समय पहले पटना मेट्रो की बोगियों का नया लुक भी सामने आया है। केसरिया रंग की इन बोगियों की बाहरी दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग से सुंदर नक्काशी की गई है। साथ ही गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, नालंदा खंडहर और बुद्ध स्तूप जैसी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों को भी डिज़ाइन में जगह दी गई है। पटना मेट्रो के परिचालन शुरू होने के बाद राजधानीवासियों की यातायात समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी

रिलेटेड टॉपिक्स