सोनभद्र जिले से अंधविश्वास को लेकर नई वारदात, डायन बताकर महिला को उतारा मौत के घाट

सोनभद्र के परसोई गांव में अंधविश्वास के चलते 52 वर्षीय राजवंती की डायन बताकर हत्या कर दी गई। उसके पति बाबूलाल पर भी हमला, हालत गंभीर। मुख्य आरोपी गुलाब हिरासत में, अन्य की तलाश जारी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, परिवार को न्याय का आश्वासन दिया।

सोनभद्र जिले से अंधविश्वास को लेकर नई वारदात, डायन बताकर महिला को उतारा मौत के घाट

अंधविश्वास के चलते सोनभद्र में महिला को डायन बताकर की हत्या

Share:

Highlights

  • सोनभद्र के परसोई गांव में महिला को डायन बताकर मौत के घाट उतारा।
  • पुलिस की हिरासत में आरोपी, हत्या का मामला दर्ज।
  • पुलिस गहन जांच कर रही है, पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा।

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से अंधविश्वास के नाम पर हुई एक दर्दनाक वारदात ने हर किसी को अंदर तक हिला डाला है। दरअसल यहां एक महिला को कुछ लोगों डायन बताकर बेरहमी से मौत के घाट उतार डाला। इतना ही नहीं वहीं, महिला के पति पर भी धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

एजेंसी का इस बारें में कहना है कि, यह घटना ओबरा थाना इलाके के परसोई गांव की बताई जा रही है। इतना ही नहीं मृतका की पहचान 52 वर्षीय राजवंती और उसके पति की पहचान 57 साल के बाबूलाल खरवार के रूप में की गई है। इतना ही नहीं बीते बुधवार यानि 3 सितंबर 2025 की देर रात दोनों अपने घर पर मौजूद थे, तभी गांव का ही एक व्यक्ति गुलाब अपने साथियों के साथ उनके घर में घुसा। वहीं उसने दंपति पर जादू-टोना करने का इल्जाम एवं धारदार हथियार से अटैक कर डाला।

हमले में राजवंती की घटनास्थल पर ही जान चली गई है, जबकि बाबूलाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इतना ही नहीं आनन-फानन में पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी गई एवं जख्मी बाबूलाल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर कही जा रही है।

खबरों का कहना है कि ओबरा थाना प्रभारी राजेश सिंह ने इस बारें में जानकारी दी है कि प्राथमिक जांच में मामला अंधविश्वास और पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। वहीं, ASP अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्य आरोपी गुलाब को हिरासत में ले लिया गया है और उसके विरुद्ध कत्ल के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।

इतना ही नहीं आज भी कई स्थानों पर जादू-टोना और डायन प्रथा जैसी मान्यताएं लोगों की सोच पर हावी हो चुका है, जिसके चलते निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है । खबरों का कहना है कि फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से कार्रवाई कर रही है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स