नई दिल्ली : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के विजन को एक बार फिर मजबूती से दोहरा दिया है। उन्होंने देश के स्थानीय उत्पादों, स्वदेशी उद्योगों एवं नवाचार को वैश्विक मंच तक ले जाने की दिशा में यूपी की अहम् भूमिका की सराहना की। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में व्यापार, रोजगार एवं मेक इन इंडिया को लेकर कई कई खास एलान किए है एवं नए संदेश भी दिए। तो चलिए जानते है पीएम मोदी ने अपने संबोधन में और क्या क्या कहा-
पीएम मोदी ने कही ये अहम बातें :
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर खास जोर दिया है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि आने वाले समय में जो देश आत्मनिर्भर नहीं होगा, उसकी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है। अपनी बात को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम शिप से चिप तक भारत में बनाना चाह रहे है। यही कारण है कि हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कंपनियों से इस बारें में कहा है कि सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा है कि भारत आने वाले दशकों की नींव मजबूत कर रहा है, इसलिए हमारा मंत्र है आत्मनिर्भर भारत।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही होगा। हर वो प्रोडक्ट जो हम भारत में बना सकते हैं, वो हमें भारत में बनाना है। भारत में हम एक वाइब्रेंट डिफेंस सेक्टर डेवलप करने का काम कर रहे है। पुर्जे-पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप हो, हम ऐसा ईकोसिस्टम बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनियों से अपील करते हुए कहा है कि आप जो भी प्रोडक्ट बना रहे हैं, वह बेस्ट क्वालिटी का होना बेहद जरुरी है। वह टिकाऊ हो और शानदार हो। आज देश के लोगों के मन में यह बात चल रही है कि स्वदेशी सामानों की क्वालिटी लगातार बेहतर होती जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारें में आगे कहा है कि हमें इनोवेशन पर जोर देना है। रिसर्च में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट के लिए आगे बढ़ना ही होगा। सरकार ने इसके लिए कदम उठाए हैं। हमें स्वदेशी के लिए पूरा इको सिस्टम का निर्माण करना है।
यूपी में MSMEs का मजबूत नेटवर्क : पीएम मोदी
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि 'मैं आप सभी का आह्वान करता हूं, उत्तरप्रदेश में निवेश कीजिए, यूपी में मैन्युफैक्चर कीजिए। यहां लाखों MSMEs का मजबूत नेटवर्क है, उनका सामर्थ्य उपयोग करें एवं एक कंप्लीट प्रोडक्ट यहीं बनाइए। इसके लिए हर मदद के साथ यूपी सरकार और भारत सरकार आपके साथ है। '
#WATCH | गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) में कहा, "आज, भारत रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता के साथ अपने उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ा है। तीन दिन पहले GST में अगली… pic.twitter.com/XrkdmI4MJV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2025
2047 तक 'विकसित भारत' का सपना :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के भविष्य का खाका खींचते हुए कहा है कि 2047 तक 'विकसित भारत' का लक्ष्य कोई सपना नहीं, बल्कि एक संकल्प है। इसके लिए सरकार हर इलाके में तेजी से कार्य किया जा रहा है। वैश्विक अनिश्चितताओं के मध्य भी भारत की अर्थव्यवस्था न सिर्फ स्थिर है, बल्कि विश्व के लिए एक मिसाल बनता हुआ दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भरता को भारत की ताकत बताते हुए कहा है कि यह नारा अब हर भारतीय के दिल में बस गया है। उन्होंने इस बारें में कहा है कि, "हम न सिर्फ अपने लिए, बल्कि दुनिया के लिए भी बनाएंगे। भारत का हर उत्पाद, हर सेवा, वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ेगी।"
रूस के साथ मिलकर बनाएगी AK-203 राइफल :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का जिक्र करते हुए कहा है कि "जल्द ही रूस की सहायता से बनाए गए कारखाने में AK-203 राइफल का उत्पादन शुरू हो जाएगा।" इतना ही नहीं, यूपी में एक भव्य डिफेंस कॉरिडोर भी आकार लेने लगा है। इस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइलों समेत कई अत्याधुनिक हथियारों का उत्पादन पहले ही शुरू हो चूका है। यह भारत की रक्षा क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।