देश की सेवा में पीएम मोदी को हुए 24 वर्ष पूर्ण, प्रधानमंत्री ने साझा की पुरानी यादें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 में गुजरात के सीएम के रूप में शपथ लेने की 24वीं वर्षगांठ मनाई। उन्होंने देशवासियों का आभार व्यक्त किया और माँ की सलाह को याद किया कि गरीबों के लिए काम करें और रिश्वत न लें। वह विकसित भारत के लिए और मेहनत करेंगे।

देश की सेवा में पीएम मोदी को हुए 24 वर्ष पूर्ण, प्रधानमंत्री ने साझा की पुरानी यादें

देश और जनता की सेवा में प्रधानमंत्री के 24 साल पूरे

Share:

Highlights

  • वर्ष 2001 में पीएम बने थे गुजरात के सीएम।
  • देश और लोगों की सेवा में पीएम मोदी ने पूरे किए 24 वर्ष।
  • देशवासियों के निरंतर प्यार और विश्वास के लिए कृतज्ञता।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कुछ पुरानी चीजों को फिर याद किया है, उन्होंने वर्ष 2001 में पहली बार गुजरात के सीएम के रूप में शपथ लेने  वाले दिन  को याद किया। वहीं उन्हें सरकार का हिस्सा बने हुए 24 वर्ष पूर्ण हो चुके है, यानि वह 25 वें वर्ष में प्रवेश कर चुके है, वहीं वह सरकार के मुखिया के रूप में 24 वर्ष पूरे होने का जश्न सेलिब्रेट कर रहे है। उन्होंने देशवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके निरंतर प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

एक पोस्ट शेयर करते हुए पीमए मोदी ने लिखा, "2001 में आज ही के दिन, मैंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। अपने साथी भारतीयों के निरंतर आशीर्वाद और प्यार की वजह से ही, मैं एक सरकार के मुखिया के रूप में अपनी सेवा के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूँ।"

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, "भारत के लोगों के प्रति मेरी कृतज्ञता। इन सभी वर्षों में, मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने लोगों के जीवन को बेहतर बनाएँ और इस महान राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें जिसने हम सभी का पालन-पोषण किया है।" वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय अपनी माँ की सलाह मांगी थी।

 

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखते हुए कहा है कि  "जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तो मुझे याद है कि मेरी माँ ने मुझसे कहा था - मुझे तुम्हारे काम की अधिक समझ नहीं है, लेकिन मैं सिर्फ़ दो चीज़ें चाहती हूँ। पहली, तुम हमेशा गरीबों के लिए काम करोगे, और दूसरी, तुम कभी रिश्वत नहीं लोगे। मैंने लोगों से यह भी कहा कि मैं जो कुछ भी करूँगा, वह नेक इरादे से करूँगा और कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति की सेवा करने के विजन से प्रेरित होगा।"

प्रधानमंत्री ने ज़ोर देते हुए कहा है कि वह विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। उन्होंने लिखते हुए कहा है कि, "मैं एक बार फिर भारत की जनता को उनके निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूँ। अपने प्रिय राष्ट्र की सेवा करना सर्वोच्च सम्मान है, एक ऐसा कर्तव्य जो मुझे कृतज्ञता और उद्देश्य से भर देता है। हमारे संविधान के मूल्यों को अपना निरंतर मार्गदर्शक मानते हुए, मैं आने वाले समय में विकसित भारत के हमारे सामूहिक स्वप्न को साकार करने के लिए और भी अधिक परिश्रम करूँगा।"

7 अक्टूबर, 2001 को, नरेंद्र मोदी ने केशुभाई पटेल के पश्चात पहली बार गुजरात के सीएम के रूप में शपथ ली। इसके पश्चात, 26 मई 2014 को, लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की निर्णायक जीत के पश्चात उन्होंने भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री पद पर यह उनका तीसरा कार्यकाल है।

रिलेटेड टॉपिक्स