अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

22 सितंबर 2025 को पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें जलविद्युत, कन्वेंशन सेंटर, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और अग्नि सुरक्षा परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम ने अरुणाचल को "केसरिया रंग" और अष्टलक्ष्मी का प्रतीक बताया, विकास पर जोर दिया।

अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का पीएम ने किया शुभारंभ

Share:

Highlights

  • पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश 5,100 करोड़ की परियोजना का किया शुभारंभ ।
  • पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को "केसरिया रंग" और वीरता की भूमि बताया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने शियोमी में 2 जलविद्युत परियोजनाएं और तवांग में कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी।

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज 22 सितंबर 2025 को 5,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण करने अरुणाचल प्रदेश गए हुए है। वहीं पीएम मोदी ने शियोमी ज़िले में 2 प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं एवं तवांग में एक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला वर्चुअल रखी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह होलोंगी के डोनयी पोलो हवाई अड्डे पर उतरे और हेलीकॉप्टर से ईटानगर स्थित राजभवन के लिए रवाना हो गए।

खबरों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शुभारंभ भी किया, जो कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और अग्नि सुरक्षा सहित विभिन्न इलाकों के साथ जुड़ी हुई है। इस खास मौके पर राज्यपाल केटी परनाइक, सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारें में कहा है कि आज जिन परियोजनाओं की शुरुआत की गई वे डबल इंजन सरकार के दोहरे लाभ का उदाहरण भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि “अरुणाचल की मेरी यात्रा विशेष बन गई है। नवरात्रि के पहले दिन मुझे इतने खूबसूरत पहाड़ देखने को मिले। आज अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो चुके है। GST बचत उत्सव शुरू हो गया है। अरुणाचल को बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन और कई अन्य क्षेत्रों की परियोजनाएं भी दी गई है।”

पीएम मोदी ने कहा - अरुणाचल का पहला रंग केसरिया :

वहीं इटानगर में पीएम मोदी ने इस बारें में कहा है कि, “जैसा तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसा ही अरुणाचल का पहला रंग केसरिया है। यह भूमि वीरता की भूमि है। यहां हर व्यक्ति साहस और शांति का प्रतीक है।”  पीएम मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि “हालांकि अरुणाचल प्रदेश ही वह जगह है जहां सूर्य की किरणें सबसे पहले पड़ती हैं लेकिन तेज़ विकास की किरणें यहां पहुंचने में कई दशक लग गए। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि उस वक़्त  दिल्ली से देश चलाने वाले लोग हमेशा अरुणाचल की अनदेखी भी करते थे। कांग्रेस जैसी पार्टियों को लगता था कि इतने कम लोग हैं और लोकसभा की सिर्फ़ 2 सीटें हैं तो अरुणाचल पर ध्यान क्यों दें? कांग्रेस की इसी मानसिकता ने अरुणाचल और पूरे पूर्वोत्तर को बहुत हानि पहुंचाई है।”

पीएम मोदी का बयान- हम नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों को अष्टलक्ष्मी के रूप में पूजते हैं :

अपनी बात को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि , “कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती। कांग्रेस की इस आदत से नॉर्थ ईस्ट को बहुत नुकसान हुआ। जहां विकास कार्य करना चुनौती होता था, उसे कांग्रेस पिछड़ा घोषित कर भूल जाती थी। जो सीमा से सटे गांव थे, उन्हें लास्ट विलेज कहकर पल्ला झाड़ लेती थी। उन्होंने आगे कहा है कि  यही वजह है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन होता गया। हम नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों को अष्टलक्ष्मी के रूप में पूजते हैं इसलिए इस क्षेत्र को विकास में पीछे नहीं देख सकते। यहां विकास के लिए केंद्र सरकार अधिक से अधिक धन खर्च कर रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स