दो दिन की यात्रा पर लंदन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कई व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर ब्रिटेन गए हुए है, पीएम मोदी की ये यात्रा बेहद ही खास है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इंडिया एवं ब्रिटेन के मध्य मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते है।

दो दिन की यात्रा पर लंदन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कई व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

लंदन में पीएम मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

Share:

Highlights

  • दो दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किंगचार्ल्स तृतीय और अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर से करेंगे मुलाकात।
  • पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत- ब्रिटेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध होंगे मजबूत।

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी अपने 2 दिनों की ऑफिशियली यात्रा पर बुधवार को ब्रिटेन पहुंच चुके है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन पहुंचने के साथ ही भारतीय प्रवासियों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने के लिए मिला है। कई लोग इस बारें में अनुमान लगा रहे है कि इस दौरे से इंडिया एवं ब्रिटेन के मध्य व्यापार और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत हो जाएंगे। ध्यान दिया जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी की ये यात्रा केवल भारतीय समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के लिए कूटनीतिक रूप से भी खास होने वाली। खबरों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इंडिया एवं ब्रिटेन के मध्य मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएंगे। इतना ही नहीं इस यात्रा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किंगचार्ल्स तृतीय और अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर से मुलाकात करने वाले है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा को लेकर लंदन में रहने वाले प्रवासी सदस्य लोकहांडे ने बोला है कि हमें पीएम मोदी से मिलना बहुत ख़ुशी की बात है। मैंने उनसे पहले ओडिशा में प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में भी मुलाकात की थी। यह मेरा दूसरा अवसर है। उन्होंने इस बारें में बोला है कि मैं भारत को जानिए'क्विज़ की विजेता हूं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के साथ होने वाले व्यापार समझौते की प्रतीक्षा कर रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान भारतीय संस्कृति की झलक भी साफ तौर पर दिखाई देगी। लंदन में एक डांस ग्रुप असम का पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत करने वाला है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत का ही भाग है। इस प्रस्तुति को लेकर कलाकारों में बहुत उत्साह और गर्व देखा जा रहा है। इतना ही नहीं इस डांस ग्रुप की सदस्य मधुस्मिता बोरगोहेन ने बोला है कि मैं असम से हूं एवं बीते 12 वर्षों से UK में रह रही हूं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने से देखने का अवसर मिल रहा है, इससे अधिक खुशी मैं बयां नहीं कर पाऊँगी। आज हम बिहू नृत्य प्रस्तुत करने वाले है।

 

पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा केवल भारतीय समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के लिए कूटनीतिक रूप से भी अहम् बताई जा रही है। मोदी बुधवार को ब्रिटेन पहुंचे, जहां वे दो दिनों तक रुकने वाले है। इस बीच इंडिया एवं ब्रिटेन के मध्य मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रस्थान से पहले बोला था कि भारत और ब्रिटेन के मध्य व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो हाल के साल में बहुत मजबूत हुई है। उन्होंने बोला था कि हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, तकनीक, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, स्थिरता, स्वास्थ्य और जन संपर्क जैसे कई इलाकों में है।

रिलेटेड टॉपिक्स