विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- 'मुझे गाली दिए बिना इनका खाना हजम नहीं होता'

30 अक्टूबर को पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में NDA रैली को संबोधित किया। लीची-छठ की मिठास की तारीफ की, कांग्रेस-RJD पर छठ अपमान का आरोप लगाया। विकास, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का वादा। नामदार vs कामदार, युवराजों पर तंज।

विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- 'मुझे गाली दिए बिना इनका खाना हजम नहीं होता'

छठी मैया को अपमानित कर रही कांग्रेस और RJD : पीएम मोदी

Share:

Highlights

  • पीएम मोदी ने की मुजफ्फरपुर की लीची एवं बोली की मिठास की सराहना।
  • पीएम मोदी ने कांग्रेस और RJD पर लगाया छठी मैया को अपमानित करने का आरोप।
  • दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को नीचा दिखाना विपक्ष की पुरानी आदत: पीएम मोदी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल और भी ज्यादा गरमाता जा रहा है, वहीं बीते बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को राहुल गांधी एवं अमित शाह ने चुनावी  रैलियों में जनता को भी संबोधित किया, वहीं आज यानी गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में 2 महत्वपूर्ण जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कुल मिलाकर तजरीबन 15 रैलियों में भाग लेने वाले है, जबकि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी 3 जनसभाओं को संबोधित  करने वाले है।

वहीं मुजफ्फरपुर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में जबरदस्त भीड़ देखने के लिए मिली। यह जनसभा मोतीपुर चीनी मिल मैदान में आयोजित हुई है। मंच पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक एवं जिले के NDA के सभी उम्मीदवार वहां मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि, "जब भी मैं मुजफ्फरपुर आता हूं, तो यहां की मिठास मन मोह लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी है, उतनी ही प्यारी एवं  मीठी यहां के लोगों की बोली भी है।"

यहां बड़ी संख्या में युवा एवं महिलाएं जमा हुई है। एक बार फिर से NDA की सरकार बनेगी।" पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, “हम छठ महापर्व को मानवता का पर्व मानते हैं और इसे UNESCO की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की निरंतर कोशिश कर रहे है। यह हर बिहारी एवं हर भारतीय के लिए गर्व वाली बात है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारें में आगे कहा है कि,“आपने देखा है कि आपका ये बेटा छठी मइया की जय-जयकार पूरी दुनिया में करा रहा है। लेकिन कांग्रेस एवं RJD के लोग छठी मइया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई सिर्फ वोट पाने के लिए छठी मइया को अपमानित कर सकता है? क्या बिहार, हिंदुस्तान और वो माताएं जो निर्जला व्रत रखती हैं, ऐसा अपमान बर्दाश्त करेंगी?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि “RJD एवं कांग्रेस के नेता बेशर्मी से बोल रहे हैं कि छठ पूजा एक नौटंकी है, एक ड्रामा है। क्या ऐसे लोगों को सजा नहीं मिले?” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि “जो महिलाएं बिना पानी के इतना लंबा व्रत रखती हैं, जो गंगा जी में खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं, RJD एवं कांग्रेस के नेताओं की नजर में वो सब ड्रामा करती हैं। क्या बिहार की माताएं और बहनें छठी मईया का ये अपमान सहेंगी? मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार का कोई भी व्यक्ति इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा।”

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि, “NDA एवं भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता बिहार का विकास है। बिहार की मीठी बोली, यहां की संस्कृति एवं गौरव को विश्व हर कोने तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। जब भारत ज्ञान, विज्ञान और अर्थव्यवस्था में सबसे आगे था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी। इसलिए आज जब हम विकसित भारत बना रहे हैं, तो बिहार का विकसित होना बेहद ही आवश्यक है।”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारें में आगे कहा है कि RJD एअव्म कांग्रेस बिहार को कभी विकसित नहीं बना पाई। इन पार्टियों ने सालों तक बिहार पर राज किया, लेकिन लोगों को सिर्फ धोखा दिया और विश्वासघात भी किया। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि RJD और कांग्रेस की पहचान पांच चीजों से होती है, कट्टा (हिंसा), क्रूरता, कटुता (नफरत), कुशासन (बदइंतजामी) और करप्शन (भ्रष्टाचार)।​

पीएम मोदी का पलटवार :

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि इन दोनों नेताओं ने कल मुझे खूब गालियां दीं। उन्होंने इस बारें में कहा है कि “जो लोग खुद को नामदार मानते हैं, वो एक कामदार को गालियां देना उनका हक समझते है। उनके लिए तो कामदार को गाली दिए बिना खाना भी हजम नहीं हो पा रहा है।” अपनी बात को जारी रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि  “दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को नीचा दिखाना इन नामदारों की बेहद ही पुरानी आदत है। इसलिए वे मुझे भी दिन-रात गालियां देते रहते हैं। उन्हें ये बात हज़म नहीं होती कि एक गरीब परिवार का, चाय बेचने वाला व्यक्ति आज देश का पीएम बन चुका है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि बिहार के चुनावी मैदान में अब 2 ऐसे युवक उतरे हैं, जो खुद को युवराज कहते हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, “एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है एवं दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये दोनों ही नेता हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में फंसे हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स