पटना : पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार यानी आज 30 अक्टूबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल को घेर लिया है। उन्होंने इस बारें में कहा है कि लालटेन युग के लोग बिहार को बिजली नहीं दे सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के शासन काल को जंगलराज बताया है। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि बिहार में एक वक़्त पर 40 हजार रुपए के लिए अपहरण भी हो जाते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि, ''बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली, बिहार की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में ले जाना, बिहार का विकास करना ही NDA और भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता भी है। जब भारत समृद्ध था, आर्थिक रूप से, ज्ञान-विज्ञान की सबसे बड़ी ताकत रही, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी, इसलिए आज विकसित भारत बनाने के लिए भी बिहार का विकसित होना बेहद ही आवश्यक है।''
RJD पर पीएम मोदी ने कसा तंज :
पीएम मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि ''बिहार को आगे बढाने के लिए उद्यम चाहिए, उद्योग चाहिए एवं उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी एवं कानून का राज होना बेहद ही जरुरी है। सोचिए, जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का हो, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे सकेंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो बिहार में कनेक्टिविटी को और भी ज्यादा बढ़ाएंगे? जिन्होंने भ्रष्टाचार एवं घोटाले के रिकॉर्ड भी तोड़ें है, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या?''
पीएम मोदी ने किया 2001 के अपहरणकांड का जिक्र :
उन्होंने इस बारें में ये भी कहा है कि जंगलराज के दिनों को बार बार याद कर रहे है, तो अंदाजा लगता है कि हालात कितने ज्यादा खराब थे। आप मुजफ्फरपुर के लोग RJD सरकार में हुआ गोलू अपहरण कांड को कभी नहीं भूला जाता। इसी शहर में 2001 में स्कूल जाते हुए एक छोटे से बालक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े किडनैप कर लिया था और बदले में बहुत सारे रुपये मांगे थे एवं जब रुपये नहीं दे पाए, तो RJD के इन चट्टे-बट्टों ने उस छोटे से बालक के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि ''जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून भी जीत नहीं सका। जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव कठिन हो जाता है। जहां RJD एवं कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान भी नहीं होता है। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिल पाता है। गरीब का हक लूट लिया जाता है, सिर्फ और सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं। ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।''