नई दिल्ली : गाजा में बहुत समय से चल रहा युद्ध अब जल्द ही समाप्त हो सकता है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए एक खास प्लान योजना बनाई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 30 सितंबर 2025 को ट्रंप की योजना को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने सहमति व्यक्त करते हुए यह भी कहा है कि बाकी देश भी इस मसले पर डोनाल्ड ट्रंप से सहमत है, इससे हमास और इजरायल के मध्य चल रहा युद्ध को अब समाप्त कर सकें.
खबरों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा, ''हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा संघर्ष को समाप्त करने के प्लान का स्वागत करते हैं. यह योजना फिलीस्तीनी एवं इजरायली लोगों के साथ पूरे पश्चिम एशिया इलाके के लिए, लंबे वक़्त तक शांति, सुरक्षा और विकास का एक अच्छा रास्ता तैयार कर देगी. हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष ट्रंप की इस पहल का समर्थन करने वाले है, जिससे संघर्ष खत्म हो और शांति स्थापित हो सके.''
युद्ध को समाप्त करने के लिए तैयार है इजरायल :
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 प्वाइंट्स में गाजा में संघर्ष समाप्त करने के लिए योजना को तैयार कर लिया. अमेरिका के राष्ट्रपति के इस प्लान को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू एवं मुस्लिम देशों का समर्थन भी मोल गया है. अब अमेरिका के राष्ट्रपति का यह प्रस्ताव मिस्र और कतर ने हमास के सामने पेश कर दिया है. हमास ने प्रस्ताव को लेकर इस बारें में कहा है कि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से पहले इस केस पर गंभीरता से विचार भी किया जाएगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने UNGA की बैठक से इतर अरब एवं मुस्लिम देशों के साथ बैठक की थी. इस बीच ही गाजापट्टी में सीजफायर को लेकर ट्रंप ने अपना प्रस्ताव भी पेश कर दिया है. अमेरिका ने फिर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी अपनी योजना भी बता दी है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी ट्रंप के प्लान का समर्थन किया.