
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर, उन्होंने कामना की कि हर व्यक्ति को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। पीएम मोदी ने देशभर के अपने परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि विजयादशमी हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इस पर्व के माध्यम से हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और समाज में भी सकारात्मकता का प्रसार कर सकते हैं। पीएम मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे विजयादशमी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और देश की प्रगति में योगदान दें।
राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर नई दिल्ली के राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने राजघाट पर पहुंचीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/vTOhGdwvLk
उपराष्ट्रपति ने पूर्व पीएम को अर्पित की श्रद्धांजलि :
उपराष्ट्रपति सी. पी राधाकृष्णन ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विजयघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH दिल्ली: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विजयघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/YdO1Xp2Ipl
वहीं, विजयादशमी के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आरएसएस के शताब्दी वर्ष विजयादशमी समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे। आरएसएस अपने संगठन के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है और इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी विजयघाट पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संदेश में महात्मा गांधी के सत्य, सद्भाव और समानता के आदर्शों को याद किया और देशवासियों से इन आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
#WATCH दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
सोर्स-डीडी #LalBahadurShastri pic.twitter.com/2tKprPPcCG
इस अवसर पर विभिन्न नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे।