जैसलमेर के पोखरण में कत्ल का केस सुनने के लिए मिला है, जहां पर चचेरे भाइयों ने एक युवक का कत्ल कर दिया था। खबरों का कहना है कि कत्ल आपसी रंजिश के चलते किया गया। चचेरे भाइयों ने घर में घुसकर युवक से मारपीट की एवं मारपीट के बीच युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ इसके पश्चात उसकी जान चली गई। आरोपी युवक मृतक के चचेरे भाई हैं जो कि गाड़ियों में बैठकर घर पहुंच गए एवं एकदम से अटैक कर डाला। यह घटना गुरुवार यानि11 सितंबर 2025 को सुबह तकरीबन 8 बजे कासम खां की ढाणी की कही जा रही है।
चचेरे भाइयों ने ही किया अटैक :
घटना के बारें में ये कहा है कि आपसी रंजिश के चलते अनीश खान पुत्र अब्बास खान पर उसके ही चाचा शेर खान के बेटों ने अटैक कर दिया। मारपीट अनीश जख्मी हो गया और उसके पश्चात उसकी जान चली गई। घटना के पश्चात उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया जिसके उपरांत ही डॉक्टर ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
आपसी रंजिश की वजह से किया क़त्ल :
घटना की जानकारी मिलने के पश्चात पोखरण डिप्टी भवानी सिंह और थाना अधिकारी क्षेत्र सिंह सहित पुलिस का जाप्ता पोखरण हॉस्पिटल पहुंचा और घटना की सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक उन्होंने जानकारी दी कि अनीश की अपने चचेरे भाइयों से अनबन थी और रंजिश के चलते उन्होंने अनीश का क़त्ल कर दिया।
प्रेम प्रसंग से केस जोड़कर देख रही पुलिस :
खबरों की माने तो परिवार की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक अब पुलिस केस की कार्रवाई कर रही है। प्रथम दृष्टया आपसी अनबन के मद्देनजर पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। तो वहीं केस को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जाने लगा है। हालांकि अब तक कत्ल की असली वजहों का पता नहीं चल पाया है। ऐसे में जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो सकता है।
घटना के पश्चात से आरोपी फरार :
घटना के पश्चात परिजन व ग्रामीण पोखरण जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर घटना के विरोध में परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की अपील की है। पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में लगी हुई है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं।