
धार। जिले के भैंसोला में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर देश को पहले पीएम मित्र पार्क की सौगात दी है। मध्य प्रदेश के धार जिले भैंसोला ग्राम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2063 करोड़ की लागत के पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करते हुए एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की धार की धरती हमें पराक्रम की प्रेरणा देती है। राजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्रगौरव की रक्षा हेतू लड़ने की प्रेरणा देता है।
नया भारत घर में घुस कर मारता है
प्रधानमंत्री ने कहा की आज के समय में देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत देश के जवानों ने आतंकियों के ठिकानों को उजाड़ा है और पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया है। यह नया भारत है, यह किसी की परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं। नया भारत घर में घुस कर मारता है। आपने कहा की देश आज 17 सितंबर को हैदराबाद लिब्रेशन डे मना रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने आज ही के दिन हैदराबाद की रक्षा की थी। लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसका कही जिक्र नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने कहा की देश के 140 करोड़ लोगो को विकसित बनाने का संकल्प लेना है। आज का आयोजन भारत की नारी, किसान, युवा एवं गरीबों के लिए है। आपने पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करते हुए कहा की इसके बनने से क्षेत्र के किसानों को कपास की खेती का उचित दाम मिलेगा। बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। धार सहित मध्य प्रदेश का नाम विश्व पटल पर छा जाएगा।
22 सितंबर से देश में GST की नई दरें लागू
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा की 22 सितंबर से देश में GST की नई दरें लागू हो जाएगी। आगामी त्योहारों को देखते हुए लोग स्वदेशी माल खरीदें और व्यापारी भी स्वदेशी माल बेचे। प्रधानमंत्री ने कहा की 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य है। आपने कहा की गांधी जी ने स्वदेशी को आजादी का माध्यम बनाया था। हमें विकसित भारत के लिए स्वदेशी को अपनाना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज इस अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, पोषण अभियान, सेवा पर्व, एक बगिया मां के नाम, सुमन सखी चैट बॉक्स, शिकल सेल स्क्रीनिंग आदि योजनाओं का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए मंच पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केबिनेट मंत्री सावित्री ठाकुर उपस्तिथ थी। मंच पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नागर सिंह चौहान, निर्मला भूरिया, चेतन कश्यप आदि उपस्तिथ थे। कार्यक्रम की शुरुआत में केबिनेट मंत्री सावित्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को झूलड़ी, देवी प्रतिमा और तीर कमान भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वागत भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।