प्रधानमंत्री मोदी के बयान से मचा बंगाल में बवाल, TMC ने किया बीजेपी पर पलटवार

बिहार चुनाव में NDA की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में परिवर्तन का संकेत दिया, जिस पर TMC ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर महिलाओं और राज्य के साथ भेदभाव का इल्जाम लगाया है वहीं भाजपा नेताओं ने बंगाल में अराजकता और परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए TMC सरकार पर निशाना साधा है

प्रधानमंत्री मोदी के बयान से मचा बंगाल में बवाल, TMC ने किया बीजेपी पर पलटवार

TMC ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भ्रम में न रहें

Share:

Highlights

  • बिहार में NDA की जीत के बाद पीएम ने दिए पश्चिम बंगाल में परिवर्तन के संकेत।
  • TMC ने भाजपा पर राज्य और महिलाओं के लिए फंड रोकने का लगाया इल्जाम।
  • TMC पर भाजपा का पलटवार , पार्टी ने उठाया कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति का मुद्दा।

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल को भाजपा का अगला लक्ष्य बताए जाने के साथ ही राज्य की सियासत अचानक गरम हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के बीच तीखा वार-पलटवार शुरू हो गया है। बिहार में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, “गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है। बिहार की जनता ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग तैयार कर दिया है। अब हम बंगाल से भी जंगल राज हटाएंगे।” उनके इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

टीएमसी का पलटवार- “बंगाल की महिलाएं देंगी जवाब” : 

प्रधानमंत्री के बयान पर पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी "भ्रम की दुनिया में जी रहे हैं" और बंगाल में भाजपा की जीत "दूर की कौड़ी" है। शशि पांजा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,“आपने बंगाल की महिलाओं का अनादर किया है। केंद्र ने राज्य को मिलने वाली धनराशि रोकी है, जिससे महिलाओं को मिलने वाले लाभ प्रभावित हुए हैं। भाजपा के नेता लगातार बंगाल की संस्कृति और महिलाओं का अपमान करते आए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में भाजपा को एक "बंगाल-विरोधी जमींदार" के रूप में देखा जाता है, और राज्य की जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी। मंत्री ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाएं भाजपा को करारा जवाब देंगी।

भाजपा का जवाब- “बंगाल अराजकता से मुक्ति चाहता है” :

टीएमसी के आरोपों पर भाजपा ने तीखे शब्दों में पलटवार किया। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वही कहा है जिसकी आज बंगाल को जरूरत है। भट्टाचार्य ने कहा,“राज्य में अराजकता चरम पर है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। जनता अब बदलाव चाहती है और तृणमूल कांग्रेस की सरकार से छुटकारा पाने के लिए तैयार है। भाजपा नेता दिलीप घोष ने भी पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया और कहा,“प्रधानमंत्री ने संकेत दे दिया है कि अब बदलाव बंगाल में तय है। यहां परिवर्तन बेहद जरूरी है और जनता इस बार भाजपा के साथ खड़ी होगी।”

चुनाव से पहले बढ़ी राजनीतिक गर्मी :

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद स्पष्ट है कि भाजपा अब पश्चिम बंगाल को अपना अगला बड़ा चुनावी रणक्षेत्र मान रही है। पहले ही राज्य में पार्टी लगातार जनसभाओं और अभियानों के माध्यम से अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी का रुख साफ है कि वे भाजपा को "बंगाल से बाहर रखने" के लिए हर संभव रणनीति अपनाएंगे। टीएमसी लगातार केंद्र पर वित्तीय सहायता रोकने, राज्य के अधिकारों में दखल देने और बंगाल की संस्कृति पर हमला करने का आरोप लगाती रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि राज्य की जनता तृणमूल के "भ्रष्टाचार, हिंसा और अराजकता" से परेशान है और इस बार बदलाव निश्चित है।

क्या संकेत दे रहे हैं बदले राजनीतिक समीकरण ? 

विश्लेषकों का मानना है कि बिहार की सफलता के बाद भाजपा संगठन का मनोबल और रणनीतिक आक्रमकता दोनों बढ़े हैं। पार्टी पश्चिम बंगाल में भी बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है, जहां वह 2021 के चुनाव के बाद विपक्ष की मुख्य पार्टी बनकर उभरी थी। दूसरी ओर, टीएमसी के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे “बंगाल की अस्मिता” बनाम “बाहरी राजनीति” की लड़ाई के रूप में पेश कर रही हैं। महिलाओं, ग्रामीण वोटरों और कल्याण योजनाओं पर टीएमसी का भरोसा अभी भी मजबूत माना जा रहा है।

पीएम मोदी के बयान ने बंगाल की राजनीति को एक बार फिर राष्ट्रीय सुर्खियों में पहुंचा दिया है। दोनों दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं, लेकिन इतना तय है कि आगामी विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प और मुकाबला कड़ा होने वाला है। बिहार के बाद अब सबकी नजरें पश्चिम बंगाल की ओर टिक गई हैं, जहां राजनीतिक जंग हर दिन और तेज होती जा रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स