राहुल गांधी ने किया भाजपा पर हमला, कहा- 'नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ'

दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने NDA एवं नीतीश कमर पर निशाना साधते हुए कहा है कि रिमोट भाजपा के हाथ में है, उन्होंने ये भी वादा किया है किया है कि महागठबंधन की सरकार हर धर्म एवं जाती की होगी, साथ ही अडानी अंबानी को लेकर पीएम मोदी पर भी तीखा हमला बोला है।

राहुल गांधी ने किया भाजपा पर हमला, कहा- 'नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ'

दरभंगा में राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित

Share:

Highlights

  • दरभंगा में राहुल गांधी ने नीतीश का रिमोट BJP के हाथ बताया।
  • राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना।
  • जनता से राहुल गांधी का वादा महागठबंधन सरकार में हर जाति-धर्म के होंगे लोग।

दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि “नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है” और जनता से वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह हर धर्म और हर जाति के लोगों की सरकार होगी। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, “हमारी सरकार बिहार को विकास की पटरी पर लाएगी। सभी वर्गों का सम्मान होगा और अतिपिछड़ा वर्ग के लिए तैयार किया गया विशेष मेनिफेस्टो लागू किया जाएगा।”

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवा पूरे देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अपने ही राज्य में उन्हें अवसर नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा, “देश के हर हिस्से में सड़कों, पुलों और इमारतों के निर्माण में बिहार के युवाओं की मेहनत है। पर सवाल यह है कि वे अपने ही राज्य में विकास क्यों नहीं कर पा रहे हैं?” राहुल ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में जनता को केवल झूठे वादे मिले हैं, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब अडानी-अंबानी को ज़मीन चाहिए होती है, तो सरकार तुरंत ज़मीन उपलब्ध करा देती है, लेकिन जब किसानों के बच्चों को कारखाना खोलने के लिए ज़मीन चाहिए होती है तो अमित शाह कहते हैं कि बिहार में ज़मीन नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी राहुल गांधी ने सीधा हमला किया। उन्होंने कहा, “मोदी जी चुनाव से पहले वोट के लिए स्टेज पर डांस भी कर लेंगे, जो आप कहेंगे वो करेंगे। लेकिन चुनाव खत्म होते ही वो अडानी-अंबानी की पार्टियों में दिखाई देंगे, किसानों और मज़दूरों के बीच नहीं।” राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, “अंबानी की शादी में नरेंद्र मोदी गए, लेकिन मैं नहीं गया। मोदी जी अडानी-अंबानी के औज़ार हैं, वे जनता के प्रधानमंत्री नहीं, पूंजीपतियों के लिए रास्ता खोलने वाले व्यक्ति हैं।” राहुल गांधी की यह सभा महागठबंधन के चुनाव प्रचार की एक अहम कड़ी मानी जा रही है, जिसमें उन्होंने जनता से “बदलाव और समान विकास” की अपील की।

रिलेटेड टॉपिक्स