पटना: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलचल और भी ज्यादा बढ़ गई। दरभंगा से सामने आए एक वीडियो में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अपशब्द बोले जाने का दावा किया गया, जिसके बाद विवाद गहराता ही जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कई कार्यकर्ताओं को नारेबाजी और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए देखा गया। हालांकि, उस वक़्त मंच पर राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे।
संजय राउत का बीजेपी पर पलटवार :
इतना ही नहीं इस बारें में खबरों का कहना है कि इस मामले पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने भाजपा पर ही तीखा हमला बोला। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर राहुल गांधी और उनकी यात्रा को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।
राउत ने आरोप लगाया :
“कौन दे रहा है गाली? हो सकता है कोई कार्यकर्ता कह रहा हो, लेकिन यह भी सच है कि बीजेपी ऐसे मामलों में अपने लोग भी छोड़ती है। महाराष्ट्र में हमने इनका यही तरीका देखा है। राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए बीजेपी किसी भी स्तर तक गिर सकती है।”
अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला :
रिपोर्ट्स में कहा गया है इसी मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। अमित शाह ने इस बारें में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी पर अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि “अगर राहुल गांधी में जरा भी शर्म बची है तो उन्हें पीएम मोदी और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।” इतना ही नहीं गृहमंत्री ने राहुल गांधी की यात्रा को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार देते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए।
बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 28, 2025
राहुल गांधी के नेतृत्व में…
विवाद का सियासी असर :
अब खबरें आ रही है कि दरभंगा की इस घटना ने बिहार की राजनीति में नया तनाव पैदा कर दिया है। एक ओर विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी इसे राहुल गांधी और उनके सहयोगियों की नकारात्मक राजनीति का सबूत बता रही है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी गर्माहट और बढ़ने के आसार हैं।