बिहार चुनाव राहुल गांधी की एंट्री, नीतीश सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी मुजफ्फरपुर में संविधान रक्षा, हर वर्ग सरकार का वादा; नीतीश पर हमला। योगी सीवान में RJD उम्मीदवार-अपराध पर निशाना, बुलडोजर दिखाया। राजनाथ ने राजद घोषणापत्र को झूठा बताया। चिराग ने ओवैसी पर डर की राजनीति का आरोप।

बिहार चुनाव राहुल गांधी की एंट्री, नीतीश सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने बिहार की चुनावी रैली के बीच साधा नीतीश सरकार पर निशाना

Share:

Highlights

  • बिहार चुनाव में हुई राहुल गांधी की एंट्री।
  • राहुल गांधी ने लगाए नीतीश पर 20 साल में शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार सुधार न करने के आरोप।
  • राजनाथ सिंह ने RJD पर साधा निशाना कहा, झूठा है घोषणा पत्र।

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने जोड़ पकड़ लिया है। वहीं बीते मंगलवार यानी 28 अक्टूबर 2025 को महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है, वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के दौरे पर हैं। इस बीच चुनावी माहौल गर्म है एवं हर पार्टी जनता को साधने में लगी हुई है।

मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने इस बारें में कहा है कि, “अब तक जो कुछ भी आपको हासिल हुआ है, चाहे वो वोट देने का अधिकार हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य, वो सब संविधान के कारण ही मिला है। लेकिन नरेंद्र मोदी और RSS संविधान पर अटैक कर रहे हैं। जब वे वोट चुराते हैं, तो संविधान पर अटैक करते है। जब वे किसी संस्था को कमजोर करते हैं या किसी RSS से जुड़े व्यक्ति को कुलपति बना रहे है, तो भी संविधान पर अटैक करते है। मैं साफ बोलता हूं, हम संविधान की रक्षा करेंगे, और कोई भी उसे खत्म नहीं कर सकता।”

राहुल गांधी ने किया वादा, हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म की बिहार में बनाएंगे सरकार  :

इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस बारें में कहा है कि, “वे पूरा प्रयास करेंगे कि बिहार में ऐसी सरकार न बने जो सच में बिहार की आवाज को उठाएं। यही उनका मकसद है। इसलिए आप सबको पूरी ताकत से जुटना पड़ेगा एवं महागठबंधन को वोट देना पड़ेगा। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम बिहार में हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोगों की सरकार बनाएंगे। किसी को पीछे नहीं छोड़ा जाने वाला।”​

राहुल गांधी का नीतीश सरकार पर हमला :

मुजफ्फरपुर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस बारें में कहा है कि, “मैं देश के लगभग हर जिले में जा चुका हूं एवं और जहां भी जाता हूं, वहां मुझे बिहार के मेहनती युवा कहीं न कहीं काम करते हुए मिल ही जाते है। उन्होंने दिल्ली बनाई, बेंगलुरु की सड़कें बनाई, गुजरात एवं मुंबई के विकास में बड़ा योगदान दिया। यहां तक कि दुबई जैसी जगह भी उनकी मेहनत से खड़ी हुई है। फिर भी प्रश्न ये है कि जब बिहार के लोग पूरे देश एवं दुनिया को बना सकते हैं, तो अपना बिहार क्यों नहीं बना पा रहे हैं? बीते 20 वर्ष से नीतीश कुमार बिहार के सीएम हैं। वे खुद को अति पिछड़ा बताते हैं, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के इलाके में उन्होंने क्या सुधार किया? क्या आप ऐसा बिहार चाहते हैं जहां आपको अपने ही राज्य में कुछ न मिले?”

सीवान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बारें में कहा है कि रघुनाथपुर सीट से आरजेडी ने जिस उम्मीदवार को उतार दिया है, वह अपनी पारिवारिक आपराधिक छवि के लिए पूरे देश में बदनाम हो चुकी है। उन्होंने इस बारें में कहा है कि यूपी में हमारी सरकार ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को अपना लिया। योगी ने इल्जाम लगाया कि RJD एवं उसके नेता आज भी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का विरोध भी कर रहे है।

सीवान में बुलडोजर की भी एंट्री हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के कार्यक्रम में चारों तरफ बुलडोजर भी लगा दिए गए। लोगों का इस बारें में कहना है कि बुलडोजर अब इंसाफ की पहचान बन गई है। जैसे उत्तरप्रदेश में बुलडोजर नीति के पश्चात अपराध बहुत तेजी से कम हुआ है, वैसे ही अब बिहार में भी अपराध और भी ज्यादा कम हो चुका है। इतना ही नहीं बिहार चुनाव 2025 के प्रचार के मध्य रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजद पर जमकर टारगेट किया है, इस बारें में उन्होंने कहा है कि, ''RJD ने जो भी घोषणा पत्र जारी किए है, उसमे हर घर के व्यक्ति को सरकार नौकरी प्रदान करने की बात भी कही है। क्या वास्तव में ये मुमकिन है ? दरअसल राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, एवं लालू प्रसाद यादव एवं लालू प्रसाद यादव सच की राजनीति क्यों नहीं कर सकते? आखिर झूठ बोलने की क्या आवश्यकता है?”

राजनाथ सिंह ने इस बारें में आगे कहा है कि राजद ने बिहार की बदनामी सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में की है। उनके पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार के इल्जाम लगे हुए है। एक पूर्व मुख्यमंत्री को तो सालों तक जेल में रहना पड़ा। क्या इससे हर बिहारी को शर्म महसूस नहीं होती? अब बिहार की जनता को तय करना है कि वे ‘विकसित बिहार’ चाहते हैं या फिर ‘जंगलराज’।”

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस बारें में कहा है कि, “जरा अपने मोबाइल के पीछे देखिए, क्या लिखा है?, मेड इन चाइना। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके छोटे कारोबारियों को बर्बाद कर दिया। आज चारों ओर जो भी चीज़ देखें, सब पर मेड इन चाइना लिखा है। हम चाहते हैं कि अब ऐसा न हो। अब हर चीज़  मोबाइल, शर्ट, पैंट सब मेड इन बिहार लिख दिया जाए। बिहार के युवाओं को रोजगार मिले एवं यहां की फैक्ट्रियों में ही सब चीजें बनें। हम ऐसा बिहार बनाना चाह रहे हैं।”

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने इस बारें में कहा है कि “ओवैसी आखिर लोकतंत्र में कैसी सोच को बढ़ावा देना चाहते हैं? मुसलमानों के बीच डर की राजनीति आप कब तक करते रहेंगे?” इतना ही नहीं अपनी बात को जारी रखते हुए चिराग पासवान ने आगे कहा, “मुसलमानों को चाहिए कि वे बेझिझक अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दें और नेताओं से जवाब मांगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याण योजनाएं चला रहे हैं।”

रिलेटेड टॉपिक्स