संजय राउत ने साधा एकनाथ शिंदे पर निशाना, कहा- "धीरे-धीरे BJP में विलीन हो रही शिंदे की शिवसेना"

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट पर निशाना साधा, उन्हें गद्दार बताया और बीजेपी में विलय की आलोचना की। बुलेट ट्रेन और मुंबई की आधारभूत सुविधाओं पर सवाल उठाए। उद्धव ठाकरे 4 अक्टूबर को पुणे-मराठवाड़ा दौरे पर जाएंगे। राउत ने धमकियों से न डरने की बात कही।

संजय राउत ने साधा एकनाथ शिंदे पर निशाना, कहा-

एकनाथ शिंदे गुट पर संजय राउत का हमला

Share:

Highlights

  • संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट को "गद्दार" कहा, उनकी उपलब्धियों और राजेश मोरे पर उठाए सवाल।
  • शिंदे गुट पर बीजेपी में विलय और बालासाहेब ठाकरे के साथ फोटो न लगाने का आरोप।
  • राउत ने ठाणे दौरे पर सवालों को बेमानी बताया, राजन विचारे और सतीश प्रधान का किया बचाव।

मुंबई : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने एक बार फिर एकनाथ शिंदे गुट को निशाने पर ले लिया है। संजय राउत ने इस बारें में कहा है कि “गद्दार हमारे ऊपर इल्जाम लगाते हैं… राजेश मोरे कौन हैं, हमें पता भी नहीं है।” उन्होंने प्रताप सरनाइक और शिंदे की उपलब्धियों पर सवाल उठाते हुए इसे ध्यान भटकाने की राजनीति करार दिया।

ठाणे दौरे और टिकट विवाद पर प्रतिक्रिया :

इस पर राउत ने साफ किया कि उनके ठाणे जाने पर सवाल खड़े करना बेमानी है क्योंकि वह हाल ही में वहां का दौरा भी पूरा कर चुके है। उन्होंने इस बारें में कहा है कि “राजन विचारे पार्टी में पहले से हैं एवं अगर वह नहीं होते तो शिंदे भी नहीं होते।” सतीश प्रधान के टिकट के मुद्दे पर उन्होंने याद दिलाया कि प्रधान को खुद बालासाहेब ठाकरे ने उम्मीदवार बनाया था।

“फोटो लगाना हमारी संस्कृति नहीं” :

संजय राउत ने आरोप लगाया कि शिंदे गुट की राजनीति का स्तर बहुत नीचे गिर गया है। उन्होंने कहा, “हमने कभी बालासाहेब ठाकरे के साथ किसी और का फोटो नहीं लगाया। अरे, पीएम मोदी से बड़ा फोटो लगाओ न आनंद दिघे का!” राउत का कहना था कि शिंदे गुट धीरे-धीरे बीजेपी में विलीन हो रहा है, लेकिन धमकियों से वह डरने वाले नहीं हैं।

बुलेट ट्रेन और आधारभूत सुविधाओं पर सवाल : 

खबरों का कहना है कि बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी राउत ने सवाल उठाए। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि “बुलेट ट्रेन बनने दो… हमारा विरोध है क्योंकि हमने इसकी मांग कभी नहीं की। आपने दिल्ली से मुंबई क्यों नहीं जोड़ी? सिर्फ मुंबई को गुजरात से जोड़ने की जल्दी क्यों है?” इसके साथ ही उन्होंने मुंबई के ट्रैफिक एवं आधारभूत सुविधाओं की बदहाल स्थिति पर भी राज्य सरकार को घेर दिया है।

उद्धव ठाकरे का आगामी दौरा :

संजय राउत ने जानकारी दी कि उद्धव ठाकरे आगामी 4 अक्टूबर को पुणे और मराठवाड़ा का दौरा करने वाले है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकातों को “तनाव पैदा करने की कोशिश” बताया। 

बीजेपी पर सीधा निशाना :

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हुए राउत ने इस बारें में आगे कहा है कि विधायक होने के बावजूद वे मर्यादा का पालन नहीं करते और विधानसभा में मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने विचार खुलकर रखते रहेंगे और किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। राउत ने अंत में इस बारें में कहा है कि कि भले ही भारतीय जनता पार्टी और शिंदे गुट के नेता एक हो रहे हों, लेकिन शिवसेना (UBT) अपने विचारों और सिद्धांतों पर मजबूती से अडिग रहने वाली है।

रिलेटेड टॉपिक्स