जयपुर : बीते कुछ दिनों से हादसों की खबरें बढ़ रही है, वहीं फलोदी के पश्चात अब जयपुर में दर्दनाक दुर्घटना का मामला सामने आया है। दरअसल हरमाड़ा क्षेत्र में एक बेकाबू डंपर ने तकरीबन 1 दर्जन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। दर्दनाक दुर्घटना में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो चुके है। जख्मियों को तुरंत उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है, दुर्घटना के पश्चात घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
दरअसल ये दुर्घटना दोपहर करीब 1 बजे सीकर रोड पर लोहामंडी क्षेत्र का है। सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहुत ही आम थी। तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर नियंत्रण से बेकाबू हो गया एवं सामने से आ रहे वाहनों को रौंदता हुआ चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई कारें एवं बाइकें बुरी तरह से घटना का शिकार हो गई। खबरों की माने तो डंपर ने एक दर्जन वाहनों को अपनी चपेट में लिया। दुर्घटना के पश्चात सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी पाते ही हरमाड़ा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य को शुरू कर दिया। जख्मियों को एम्बुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
हादसे के पश्चात डंपर चालक घटनास्थल से भाग निकला, जिसकी तलाश अब भी चल रही है। वहीं घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। पुलिस ने डंपर को जब्त किया है और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी है कि दुर्घटना के पश्चात दृश्य बहुत दर्दनाक है। पुलिस की ओर से सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को घटना स्थल से हटाया जा रहा है। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
कई लोगों की हालत नाजुक, बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा :
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवटिया हॉस्पिटल के अधीक्षक आरएस तंवर ने जानकारी दी है कि अब तक 10 मृतकों के शव अस्पताल में पहुंच चुके है। जख्मियों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें से कई की हालत नाजुक है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।