पटना : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर 2025 को बिहार दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में कई जनसभाएं कीं। उन्होंने गोपालगंज जिले की बैकुण्ठपुर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी और दरभंगा जिले की गौराबौराम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुजीत कुमार सिंह के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की।
इतना ही नहीं सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया एवं ये भी कहा है कि, बिहार का चुनाव साधारण चुनाव नहीं, बल्कि धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी के शासनकाल में अपराध, गुंडागर्दी और जंगलराज चरम पर था, जहां आम जनता की सुरक्षा खतरे में थी। चौहान ने कहा, महागठबंधन आज भी वैसा ही है, उनमें कोई बदलाव नहीं आया है।
महागठबंधन को बताया ‘जंगलराज का प्रतीक’ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर आरजेडी ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में आरजेडी का फुल फॉर्म बताते हुए कहा R मतलब रंगबाज, J मतलब जंगलराज और D मतलब डकैती। चौहान ने कहा कि, महागठबंधन वाले बिहार को फिर उस अंधेरे दौर में ले जाना चाहते हैं, जब राज्य में अपराध और खून-खराबे का बोलबाला था। लेकिन एनडीए बिहार में ‘जंगलराज’ नहीं बल्कि ‘मंगलराज’ लाना चाहता है, जहां जनता का कल्याण और विकास हो।
राहुल-तेजस्वी के आधे बाराती जेल में, आधे बेल पर :
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और आरजेडी दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ऐसे बाराती हैं, जिनकी आधी बारात जेल में है और आधी बेल पर है। उन्होंने यूपीए शासनकाल को याद करते हुए कहा कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते ‘नौकरी के बदले जमीन’ का घोटाला हुआ था, और अब वही लोग नौकरी देने की बात कर रहे हैं।
RJD का मतलब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 24, 2025
R — रंगबाज़
J — जंगलराज
D — डकैती
हम बिहार को Prime State बनाएँगे और अगर ये आ गए तो
बिहार को Crime State बना देंगे।#आएगी_NDA pic.twitter.com/mtOxhAePQj
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व मंच पर सम्मान पा रहा है। उन्होंने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक गौरवशाली, आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में बढ़ रहा है।
वो जंगलराज चाहते हैं और NDA मंगलराज चाहता है, जहां जनता का मंगल और कल्याण हो।#आएगी_NDA pic.twitter.com/wQobRkpmON
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 24, 2025
महागठबंधन नहीं, ये महाठगबंधन है :
सभा के अंत में शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की कि वे विकास और स्थिरता के लिए वोट दें। उन्होंने चेतावनी दी, महागठबंधन कोई गठबंधन नहीं, ये महाठगबंधन है। ये भस्मासुर हैं अगर गलती से वोट मिल गया तो जनता को ही भस्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अब यह तय करना है कि वे ‘जंगलराज’ में वापस जाना चाहती है या ‘मंगलराज’ के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहती है।