
जयपुर: जयपुर के हवा महल से भारतीय जनता पार्टी विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य का वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बालमुकुंद आचार्य पुलिस थाने के भीतर थानेदार की कुर्सी पर बैठ कर रौब झाड़ते हुए दिखाई दे रहे है, इतना ही नहीं सामने बैठे थानेदारों की भी क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही उसी कुर्सी पर बैठे-बैठे नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर भी हड़काते हुए दिखाई दे रहे है।
खबरों का कहना है कि थानेदार की कुर्सी पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य को देख एक बारगी तो भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी हैरान हुए और वो भी तुरंत बोल पड़े की शिकायत आपको करें या सामने बैठे थानेदार को की जाए? इस पूरे केस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय विधायक को टारगेट कर दिया है, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर तंज कसते हुए एक्स पर भी साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पालने लगे है। जिनका जनता ने नीति निर्माण के लिए चयन किया गया है वह आज सत्ता के नशे में संविधान व कानून की गरिमा व मर्यादा को पूरी तरह से भूल चुके है। हवामहल की जनता पूरी तरह से हैरान हो चुकी है, आखिर ये हैं कौन क्या ये माननीय विधायक हैं या थानेदार?
रामगंज के पुलिस थाने का है केस :
खबरों का कहना है कि ये वीडियो रामगंज पुलिस थाने का बताया जा रहा है, जहां बीते दिन यानि 13 जुलाई 2025 को सावन महीने में जयपुर शहर से निकाली जाने वाली कावड़ यात्राओं में कावड़ियों की सुरक्षा से जुड़े संबंध में विधायक ने बैठक की। इसमें बालमुकुंद आचार्य खुद थानेदार की कुर्सी पर बैठे एवं उनके सामने पुलिस थाना रामगंज, गलता गेट और माणक चौक के थानाधिकारी भी बैठे हुए है। इस बीच कांवड़ मार्ग में यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग और यात्रा के बीच मीट की दुकानों को बंद करवाने के लिए विधायक ने थानेदार की कुर्सी पर ही बैठक की।
अब ये भी कहा जा रहा है कि थानेदार की कुर्सी पर बैठे विधायक ने मोबाइल पर किसी अधिकारी को हड़काते हुए ये तक कहा है कि "माथा फोड़ देंगे ध्यान रखना, महाराज कहते हो मुझे"। यही नहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक थानेदारों को भी सख्त लहजे में बोलते हुए दिखाई दिए कि घटनाओं पर कार्रवाई होती नहीं है और हर 6 माह पर शांति के लिए बैठ जाते हैं।