सुनेत्रा पवार बनी महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री, शरद-सुप्रिया रहे शपथ समारोह से गायब

इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद थे।

सुनेत्रा पवार बनी महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री, शरद-सुप्रिया रहे शपथ समारोह से गायब

सुनेत्रा पवार ने लोक भवन में आयोजित समारोह में ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ।

Share:

Highlights

  • सुनेत्रा पवार बनी महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री।
  • शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री फडणवीस, राज्यपाल देवव्रत और उपमुख्यमंत्री शिंदे रहे मौजूद।
  • शरद पवार और सुप्रिया सुळे थे समारोह से गायब।

महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाल ली है। शनिवार को मुंबई के विधान भवन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की अहम बैठक में सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। अजित पवार के निधन से खाली हुए इस पद को भरने को लेकर पार्टी के भीतर व्यापक चर्चा हुई। वरिष्ठ नेताओं दिलीप वळसे पाटिल और छगन भुजबळ ने सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने स्वीकार कर लिया। NCP नेता प्रमोद हिंदूराव ने पुष्टि की थी कि पार्टी के सभी नेता सुनेत्रा पवार के नेतृत्व संभालने के पक्ष में हैं। कार्यकर्ता भी यही चाहते थे कि वे जल्द से जल्द पदभार संभालें।

इसके बाद सुनेत्रा पवार ने लोक भवन में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इसके साथ ही वे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गई हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" के माध्यम से सुनेत्रा पवार को बधाई दी। यह पल न सिर्फ उनके लिए बल्कि राज्य की राजनीति के लिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है। वो लंबे समय तक सक्रिय राजनीति से दूर रहीं। फिर 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें अपनी ननंद सुप्रिया सुळे से हार का सामना करना पड़ा। बाद में उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया गया था।

चर्चा है कि आने वाले समय में सुनेत्रा पवार बारामती विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्य भी बन सकती हैं। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार और सुप्रिया सुळे की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सुनेत्रा पवार अपने इस नए और चुनौतीपूर्ण राजनीतिक सफर को किस दिशा में आगे बढ़ाती हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स