सनी देओल की बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

बॉर्डर 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रूपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है।

सनी देओल की बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

फिल्म की सफलता की बड़ी वजह सनी देओल का दमदार अंदाज माना जा रहा है।

Share:

Highlights

  • बॉर्डर 2 ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रूपए से ऊपर की कमाई की है।
  • फिल्म की सफलता ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
  • ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

मशहूर अभिनेता सनी देओल की फिल्म "बॉर्डर 2" इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 5-6 दिनों में घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रूपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है। 1997 की कल्ट क्लासिक फिल्म "बॉर्डर" का ये सीक्वल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और ये फिल्म देशभक्ति के जज़्बे को एक बार फिर बड़े पर्दे पर ले आई है। फिल्म की सफलता की बड़ी वजह लोगों से इसका इमोशनल कनेक्ट और सनी देओल का दमदार अंदाज़ माना जा रहा है। बॉर्डर 2 को 23 जनवरी को रिलीज़ किया गया था और इसे गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड का सीधा फायदा मिला। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन अच्छी ओपनिंग की और 30 करोड़ रूपए कमाए। बाद में शनिवार-रविवार को कलेक्शन में लंबा उछाल देखने को मिला। फिल्म ने इन दो दिनों में 90 करोड़ रूपए से ऊपर कमाए थे।

26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के दिन भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और 59-60 करोड़ रूपए कमाए। फिल्म विदेशी बाज़ारों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 250 करोड़ रूपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है। हालांकि मंगलवार से फिल्म की रफ्तार कुछ धीमी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। मगर फिर भी अनुमान यही लगाया जा रहा है कि बॉर्डर 2 घरेलु बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ती रहेगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसमें सनी देओल के अलावा वरूण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा और आन्या सिंह भी है। हालांकि फिल्म का टीज़र-ट्रेलर कुछ लोगों को बहुत दमदार नहीं लग रहा था और वरूण धवन को भी अपने अभिनय के लिए ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन फिल्म की सफलता ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसे काफी बड़े अंदाज़ में पेश किया गया है। इसमें सनी देओल ने लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार निभाया है, जो महावीर चक्र विजेता मेजर जनरल हरदेव सिंह क्लेर पर आधारित है। इसके अलावा वरूण धवन ने परमवीर चक्र विजेता तत्कालीन मेजर होशियार सिंह दहिया और दिलजीत दोसांझ ने परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की भूमिका निभाई है। वहीं अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर एम. एस. रावत के किरदार में नज़र आए हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स