प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल का राहुल गांधी ने किया जिक्र, अब आई उसकी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोट चोरी के मामले पर चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा था, ये दावा करते हुए की हरियाणा में धांधली हुई है, उन्होंने एक ब्राजीलियन मॉडल लारिसा की फोटो वोटर आईडी पर दिखाकर सबूत पेश किया लारिसा ने इस पर साफ़ करते हुए कहा है कि वह कभी भारत नहीं आई है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल का राहुल गांधी ने किया जिक्र, अब आई उसकी प्रतिक्रिया

वोट चोरी पर ब्राजीलियन लारिसा की प्रतिक्रिया, कहा-मैं कभी भारत नहीं आई

Share:

Highlights

  • वोट चोरी मामले पर आई ब्राजीलियन मॉडल लारिसा की प्रतिक्रिया
  • वोट चोरी वाले मामले पर लारिसा का बयान, कहा- मैं कभी भारत नहीं आई और भारतीय राजनीति से कोई सबंध नहीं।
  • हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

बिहार : कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने वोट चोरी केस केस पर चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते बुधवार यानी 5 नवंबर 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस बारें में कहा है कि हरियाणा चुनाव के बीच धांधली हुई थी। दरअसल राहुल गांधी ने इस बीच एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर लगे हुए वोटर ID कार्ड को सबूत के तौर पर दिखाया। उन्होंने जिस मॉडल का जिक्र किया था, उसके कई वीडियो भी सामने आ चुका है।

हरियाणा की मतदाता सूची में राहुल ने जिस मॉडल का जिक्र किया था उसका नाम लारिसा कहा जा रहा है। लारिसा ने इस केस को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया। उन्होंने हैरानी जताते हुए ये भी कहा है कि ''दोस्तों, मैं आपको एक जोक सुनाने जा रही हूं। क्या वे मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं? मेरी वह फोटो पुरानी है, मैं तब यंग थी। वे इंडिया में मतदान के लिए मेरी तस्वीर का उपयोग कर रहे है, यह कितनी अजीब बात है।''

कभी भारत नहीं आई लारिसा :

ब्राजीलियन मॉडल लारिसा ने अपने अन्य वीडियो में ये भी कहा है कि ''हेलो इंडिया, मेरा भारतीय राजनीति से किसी भी तरह का कोई लेना देना नहीं है और न ही कभी मैं भारत गई हूं। मैं ब्राजील की मॉडल होने के साथ डिजिटल इंफ्लूएंसर हूं। मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं। आप सभी का धन्यवाद।'' उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि यह वीडियो भारत के लोगों के लिए बनाया है, जिससे पूरा मामला स्पष्ट हो पाए।

वोट चोरी पर आई ब्राजीलियन मॉडल की प्रतिक्रिया :

रिपोर्ट के अनुसार लारिसा ने वोट चोरी के केस पर अपनी फोटो उपयोग होने पर कहा है कि, ''मेरे भारतीय फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है! ऐसा लग रहा है कि अब मेरे बहुत सारे भारतीय फॉलोअर्स बढ़ चुके है। लोग मेरी तस्वीरों पर ऐसे कमेंट कर रहे हैं। मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि वोट देने मैं नहीं गई थी, वहां सिर्फ मेरी तस्वीर थी।'' इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से एक दिन पूर्व बीते बुधवार यानि 05 नवंबर 2025 को दावा किया कि कई राज्यों में वोट चोरी करने वालों की नजर अब बिहार पर है। राहुल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे वोट चोरी करके सत्ता को अपने नाम कर लिया।

रिलेटेड टॉपिक्स