देश को मिली चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमे वाराणसी- खजुराहो, लखनऊ-शहरनपुर, फ़िरोज़पुर से दिल्ली और अर्नाकुलम से बेंगलुरु रुट भी शामिल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की ये ट्रेनें विकसित भारत के बुनियादी ढांचे की नींव है और यात्रियों को तेज सुरक्षित व आधुनिक सफर प्रदान करेगी।

देश को मिली चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी में पीएम मोदी ने दिखाई चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी

Share:

Highlights

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी।
  • नई वंदे भारत ट्रेनों के आने से यात्रियों के समय की बचत और आरामदायक होगा सफर।
  • ये ट्रेनें आधुनिक भारत के बुनियादी ढांचे और विकास का प्रतिक : पीएम मोदी।

वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में है, वाराणसी में उन्होंने रोड शो किया, इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने शनिवार यानि आज 8 नवंबर 2025 को वाराणसी रेलवे स्‍टेशन पर 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है। इस बीच जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि "आज वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं... वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा एवं भारतीयों के लिए बनाई गई एक ऐसी ट्रेन है जिस पर हर भारतीय को गर्व है... आज जिस तरह भारत ने विकसित भारत के लिए अपने संसाधनों को बेहतर ढंग से बनाने का अभियान शुरू किया है, ये ट्रेनें उसमें मील का पत्थर साबित होने वाली है।"

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि "दुनिया भर के विकसित देशों में आर्थिक विकास का एक बड़ा कारण बुनियादी ढांचा साबित हुआ है। जिन देशों ने बहुत प्रगति एवं विकास देखा है, वहां बुनियादी ढांचे का विकास उनकी प्रगति के पीछे एक बड़ी ताकत हमेशा से थी... कितने हवाई अड्डे बने हैं, कितनी वंदे भारत ट्रेनें चली हैं, ये सभी चीजें विकास से जुड़ी हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिन  ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, उनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बड़ा उपहार से कम नहीं कही जा रही है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने  इन ट्रेनों को बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। 

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी में मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से अन्य तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा दी है। इनमें लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, एवं एर्नाकुलम से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

"वंदे भारत ट्रेनों पर हर भारतीय को गर्व" :

वाराणसी से संपूर्ण देश का संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में तकरीबन 2 घंटे 40 मिनट का वक्त बचा सकती है। इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक एवं आधुनिक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही यह ट्रेन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सुगम पहुंच प्रदान करेगी, जिससे पर्यटन उद्योग को नया आयाम और आर्थिक गति प्राप्त होगी।

बनारस से खजुराहो के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस :

दरअसल बनारस से खजुराहो के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा।इतना ही नहीं  यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट एवं खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के एक साथ जोड़कर रखेगी। इस से सरकार को उम्मीद है कि इसके माध्यम से न सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, बल्कि तीर्थयात्रियों एवं यात्रियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक आधुनिक और आरामदायक रेल कनेक्टिविटी की सुविधा भी आसानी से मिलेगी।

लखनऊ से सहारनपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस :

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से सहारनपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस तकरीबन 7 घंटे 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करने वाली है, इससे मौजूदा विशेष ट्रेनों के मुकाबले लगभग 1 घंटे की बचत होगी। वहीं नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को अच्छा ख़ासा लाभ होगा। साथ ही, इसकी वजह से रुड़की होते हुए हरिद्वार तक पहुंच में भी आसानी होगी। मध्य एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इससे रेल कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत :

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन कही जा रही है, जो अपनी यात्रा 6 घंटे 40 मिनट में ही पूरी कर लेगी। ये ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी एवं पंजाब के प्रमुख शहरों, जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला, के मध्य संपर्क को पहले से और भी मजबूत करेगी। इससे व्यापार एवं पर्यटन दोनों को लाभ मिलने की संभावना है।

एर्नाकुलम से बेंगलुरु के लिए वंदे भारत :

 एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लॉन्च से इन दोनों महत्वपूर्ण शहरों के मध्य की यात्रा 8 घंटे 40 मिनट में ही पूरी हो जाएगी, जो मौजूदा विशेष ट्रेनों के मुकाबले 2 घंटे से भी कम है। ये नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रमुख IT और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़कर रखने वाली है, इससे IT प्रोफेशनलों, छात्रों एवं पर्यटकों को तेज़ यात्रा का विकल्प मिल जाएगा। यह रूट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरान आर्थिक कार्यकलापों एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स