पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार : प्रधानमंत्री मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर 2025 को समस्तीपुर, बिहार से NDA के चुनाव प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और जनसभा में सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय पर जोर दिया। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को CM चेहरा घोषित किया। नीतीश कुमार ने NDA का समर्थन मांगा।

पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार : प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने साधा RJD-कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'ये लोग चोरी के केस में जमानत पर हैं'

Share:

Highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी रैली को सम्बोधित किया।
  • कर्पूरी ग्राम में पीएम मोदी ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को अर्पित की पुष्पांजलि।
  • गरीबों, दलितों, पिछड़ों के लिए 10% आरक्षण, SC/ST का बढ़ाया आरक्षण।

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज 25 अक्टूबर 2025 को बिहार में अपने चुनाव अभियान को शुरू कर दिया। वह समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे एवं भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि दी। इसके पश्चात उन्होंने समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित कर दिया है। इस दौरान, महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने पटना में तेजस्वी यादव एवं गठबंधन के अन्य नेताओं की उपस्थिति में ये एलान किया है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में किया चुनाव प्रचार का आगाज :

पीएम नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर से बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं NDA के चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। उन्होंने यहां जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री नितीश का बयान - बिहार में विकास के लिए करें एनडीए का समर्थन :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए NDA के प्रचार अभियान के अंतर्गत समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। राज्य सरकार के विकास कार्यों को गिनवाते हुए, नीतीश ने मतदाताओं से बिहार में निरंतर प्रगति एवं स्थिरता के लिए NDA का समर्थन करने का भी आग्रह किया है।

जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार- पीएम मोदी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा है कि 'लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज गया है एवं पूरा बिहार कह रहा है। फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों बिहार दूर रखेगा।

नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से बिहार चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 'इस समय आप GST बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं एवं कल से छठी मईया के महापर्व की शुरुआत होने वाली है। ऐसे व्यस्त वक़्त में भी आप इतनी भारी तादाद में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर लिया- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी NDA सरकार।'

कर्पूरी ठाकुर के कारण से मेरे जैसे पिछड़े इस मंच पर खड़े हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारें में कहा है कि, 'आज का दिन मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धापूर्वक नमन करने का मौका मिला। ये उनका ही आशीर्वाद है कि आज हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हुए है।'

कर्पूरी ठाकुर मां भारती के अनमोल रत्न थे- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि आजाद भारत में सामाजिक न्याय लाने में, गरीबों एवं वंचितों को नए मौकों से जोड़ने में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की भूमिका बहुत बड़ी रही है। उन्होंने इस बारें में कहा है कि, 'कर्पूरी ठाकुर मां भारती के अनमोल रत्न थे। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला। ये हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारी सरकार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज के रूप में मानती है। वंचितों को वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता, गरीब की सेवा हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान -हमने गरीबों और दलितों के हितों को प्राथमिकता दी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर की रैली में ये भी कहा है कि 'हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता प्रदान की है। हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने का अहम् फैसला किया। भारतीय जनता पार्टी एवं NDA सरकार ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 वर्ष के लिए और आगे बढ़ाया।'

पीएम मोदी ने कहा - महागठबंधन वाले जननायक उपाधि की चोरी करने में जुटे :

पीएम मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि 'हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहें है, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं एवं क्या कह रहे हैं ये आप मुझसे अधिक जानते है, मुझे आपको याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है। ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर बाहर निकले लोग एवं जो जमानत पर है वो चोरी के केस में जमानत पर हैं। इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में लगे हुए है। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।' 

रिलेटेड टॉपिक्स