पटना : बिहार में पहले चरण के मतदान जारी है, उम्मीदवारों की उम्मीद केवल वोटर्स की वोटिंग पर टिकी हुई है, वहीं बिहार के विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में राज्य के 18 जिलों- खगड़िया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, सीवान, पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गोपालगंज, सारण, वैशाली एवं समस्तीपुर की 121 विधानसभा क्षेत्रों पर 3 करोड़ से ज्यादा मतदाता, अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। मतदान के बीच सियासी जंग थमी नहीं है अब बयानों पर निशाने साधे जा रहे है।
कायर बना हुआ प्रशासन - विजय सिन्हा :
विजय सिन्हा ने बिहार में चल रहे मतदान के बीच कहा है कि RJD के गुंडों ने अटैक किया। हमारी गाड़ी पर पथराव हुआ है। गाड़ी पर गोबर और पत्थरबाजी की गई है। हम यहीं धरने पर बैठ रहें है। यहां का SP इतना कायर है कि उनसे एक काम पूरा नहीं हो पा रहा है प्रशासन कायर बन चुका है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पर ऐसा अटैक किया जा रहा है। अपराधी का इतना मनोबल बढ़ा हुआ है।
तेज प्रताप यादव ने कहा - हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है :
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा इलाके से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने इस बारें में कहा है, "।सरकार किसी की भी रहें, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में परिवर्तन लेकर आएगी, हम उसके साथ खड़े रहेंगे। जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और जनता ही चीजों को बर्बाद भी करती है। विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है। विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है। जैसे हमारे पिताजी बोलते थे कि यदि हमें प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें सीएम बनने का अवसर मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे। बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय किया जाएगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है।"
चुनाव में NDA को मिलेगा पूर्ण बहुमत - विजय कुमार चौधरी :
इतना ही नहीं नीतीश कुमार के करीबी विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर के सरायरंजन से NDA प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में खड़े हुए है। इसी वजह से यह सीट हाई प्रोफाइल बन गई है। हालांकि इनकी कड़ी टक्कर RJD के अरबिंद सहनी से मिल रही है। विगत चुनाव में भी विजय चौधरी महज 1600 वोट से ही अरबिंद सहनी ने जीत हासिल की थी। उजियारपुर विधानसभा इलाके के दलसिंहसराय स्थित केवटा बूथ संख्या 363 पर जल संसाधन मंत्री और सरायरंजन के NDA प्रत्याशी विजय कुमार चौधरी ने अपना मतदान कर दिया था। इसके पश्चात मीडिया कर्मियों से वार्तालाप में विजय चौधरी ने कहा है कि इस चुनाव में एनडीए को मिलेगा पूर्ण बहुमत।नीतीश कुमार का काम बोलता है जो चुनाव में महिलाओं की लंबी लम्बी कतार में भी दिखाई दे रही है।
RJD का बयान - वोटर्स को बेरहमी से पीट रहे पुलिसकर्मी :
राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट साझा करते हुए दावा किया है कि मोहिउद्दीननगर विधानसभा इलाके के बूथ नंबर 106, 107, 108 में पुलिसकर्मी अलग-अलग घरों में घुसकर बिना किसी वैलिड रीज़न की वजह से वोटर्स को बेरहमी से पीट रहे हैं एवं धमका रहे हैं।