कटरा के माता वैष्णो देवी कॉलेज की MBBS मान्यता रद्द, NMC ने लिया फैसला

श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने इस कॉलेज को MBBS कोर्स के लिए दी अपनी मंज़ूरी वापस ले ली है। कॉलेज के पहले बैच की 50 सीटों में 42 सीटों पर मुस्लिम छात्रों के चयन के बाद कुछ स्थानीय संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया था।

कटरा के माता वैष्णो देवी कॉलेज की MBBS मान्यता रद्द, NMC ने लिया फैसला

NMC ने SMVDIME की MBBS मान्यता ली वापस।

Share:

Highlights

  • NMC ने तकनीकी और ढांचागत कमियों के कारण SMVDIME की MBBS मान्यता वापस ली।
  • अब NMC के इस सख्त कदम के बाद कॉलेज की 50 MBBS सीटों पर फिलहाल रोक लग गई है।
  • एडमिशन ले चुके छात्रों को प्रदेश के ही अन्य मेडिकल संस्थानों में शिफ्ट किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने इस कॉलेज को MBBS कोर्स के लिए दी अपनी मंज़ूरी वापस ले ली है। ये कार्रवाई ऐसे समय पर हुई जब पहले से ही ये संस्थान एडमिशन प्रक्रिया को लेकर विवादों में था। कॉलेज के पहले बैच की 50 सीटों में 42 सीटों पर मुस्लिम छात्रों के चयन के बाद कुछ स्थानीय संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया था। हालांकि NMC ने अपनी जांच में तकनीकी और ढांचागत कमियों को इस फैसले का मुख्य आधार बताया है।

NMC की एक विशेष टीम ने हाल ही में इस कॉलेज का इंस्पेक्शन किया था। इंस्पेक्शन के दौरान कॉलेज में न्यूनतम मानकों का गंभीर उल्लंघन पाया गया। हालांकि जिन 50 छात्रों ने इस सत्र (2025-26) में एडमिशन ले लिया है, उनका साल खराब नहीं होने दिया जाएगा। इन छात्रों को प्रदेश के ही अन्य मेडिकल संस्थानों में शिफ्ट किया जाएगा और इन्हें सुपरन्यूमेरी सीटों पर एडजस्ट किया जाएगा।

बता दें कि इस कॉलेज को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB​) द्वारा फंड किया जाता है। जब पहली मेरिट लिस्ट आई, तो उसमें एक विशेष समुदाय के छात्रों की संख्या अधिक होने पर हिंदू संगठनों ने सवाल उठाए थे। उनका तर्क था कि चूंकि यह संस्थान मंदिर के चढ़ावे और भक्तों के दान से बना है, इसलिए इसमें स्थानीय और हिंदू समुदाय की भावनाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। विरोध इतना बढ़ा कि मामला केंद्र सरकार तक पहुंच गया था। अब NMC के इस सख्त कदम के बाद कॉलेज की 50 MBBS सीटों पर फिलहाल रोक लग गई है और संस्थान के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स