
नई दिल्ली: 14 जुलाई 2025 को ISRO के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एवं उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों की टीम ISS से पृथ्वी पर वापस आने के लिए तैयार है. यह ऐतिहासिक मिशन, जिसे एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4) भी बोला जा रहा है. भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए बेहद ही खास पल होने वाला है. इस मिशन में 263 किलोग्राम (लगभग 580 पाउंड) अंतरिक्ष स्टेशन का कचरा भी पृथ्वी पर लेकर आने वाला है, जबकि 2 अंतरिक्ष यात्री ISS पर ही रहने वाले है.
एक्सिओम मिशन 4: की ऐतिहासिक यात्रा :
Axiom Mission 4 एक निजी अंतरिक्ष मिशन है, जो NASA, स्पेसएक्स और Axiom Space के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. इस मिशन का उद्देश्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन एवं जन जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा देना है. इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल थे...
शुभांशु शुक्ला (पायलट): ISRO के अंतरिक्ष यात्री और इंडियन एयर फाॅर्स के ग्रुप कैप्टन, जो भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री हैं.
टिबोर कपु (मिशन विशेषज्ञ): हंगरी के HUNOR (हंगेरियन टू ऑर्बिट) प्रोग्राम के अंतरिक्ष यात्री.
स्लावोश उज़नांस्की-विस्निव्स्की (मिशन विशेषज्ञ): ESA के प्रोजेक्ट अंतरिक्ष यात्री, जो पोलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
पैगी व्हिटसन (कमांडर): NASA की पूर्व अंतरिक्ष यात्री एवं Axiom Space की मानव अंतरिक्ष उड़ान निदेशक.
खबरों का कहना है कि ये मिशन भारत, पोलैंड एवं हंगरी के लिए बेहद ही अहम् है, क्योंकि ये इन देशों के लिए प्रथम एस्ट्रोनॉट्स को ISS पर लेकर गया, ये भारत के लिए 41 वर्ष के पश्चात स्पेस में इंसानी उड़ान का दूसरा मौका था, जब वर्ष 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत संघ के सैल्यूट-7 स्टेशन की यात्रा को पूरा किया था,
14 जुलाई 2025 को Axiom Mission 4 का चालाक दल ISS से विदा लेने वाले है, SpaceX Dragon Spacecraft प्रातः 7 बजकर 05 मिनट EDT (4:35 बजे IST) हार्मनी मॉड्यूल से बिलकुल ही अलग है, कैलिफोर्निया तट पर स्प्लैशडाउन के लिए पृथ्वी की तरफ वापसी करेगा. इस यान में 263 किलोग्राम (580 पाउंड से अधिक) कचरा होने वाला है, जिसमें NASA का हार्डवेयर और 60 से अधिक प्रयोगों का DATA शामिल है. इतना ही नहीं NASA इस पूरी प्रक्रिया का प्रसारण NASA+ पर किया जाने वाला है, जो कुछ इस तरह होगा,
NASA इस प्रक्रिया का सीधा प्रसारण NASA+ पर करेगा, जिसकी समय सारिणी इस प्रकार है...
2:00 बजे IST: हैच बंद करने का प्रसारण किया जाएगा.
2:25 बजे IST: चालक दल यान में प्रवेश कर लेगा और हैच बंद हो जाएगा.
4:15 बजे IST: अनडॉकिंग कवरेज शुरू, जो NASA+, Axiom Space और SpaceX चैनलों पर दिखाया जाने वाला है.
4:35 बजे IST: ड्रैगन यान ISS से अलग होने वाला है.
खबरों की माने तो NASA का प्रसारण अनडॉकिंग के लगभग 30 मिनट बाद खत्म हो जाएगा, जिसके पश्चात Axiom Space अपनी वेबसाइट पर री-एंट्री और स्प्लैशडाउन का प्रसारण करने वाला है. हालांकि, पोलैंड और हंगरी के 2 अंतरिक्ष यात्री ISS पर ही रहने वाले है. संभवतः एक्सपेडिशन 73 के हिस्से के रूप में स्टेशन पर रहेंगे.