
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक गांव में सुहागरात के दौरान बड़ा हंगामा हुआ जब दुल्हन को पति ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट हाथ में थमा दी। जिसे देखकर दुल्हन आग बबूला हो गई एवं बिना देर किए अपने मायके वालों को फोन लगा दिया। उसने अपनी भाभी को इस बारें में पूरी जानकारी दी एवं घर वालों को ससुराल आने के लिए बोला। दरअसल शादी के पश्चात ससुराल पहुंचते ही दुल्हन को एकदम से चक्कर आ गया, और दूल्हे ने यह बात अपने दोस्तों को बताई तो सबने उसे प्रेग्नेंसी का टेस्ट करने के लिए बोला।
खबरों का कहना है कि एक युवक का विवाह बीते शनिवार संपूर्ण रीती-रिवाज के साथ हुआ, बारात लौटने के पश्चात सांय को दुल्हन ससुराल पहुंची, जानकारी मिली है कि विवाह की थकावट, गर्मी एवं उमस के चलते दुल्हन को चक्कर आ गया, इस तरह से दुल्हन को देख दूल्हा घबरा गया, उसने तुरंत ही अपने कुछ मित्रों से बात की, उन्होंने उससे मजाक में बोला कि ये लक्षण प्रेग्नेंट होने के लक्षण हो सकते है, इसी भ्रम में दूल्हा रत को ही गांव के एक पहचान की मेडिकल से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीद कर लाया, एवं उसे अपने पास रख लिया।
खबरों का कहना है कि जैसे ही पति ने दुल्हन को किट दी एवं कार्रवाई करने के लिए बोला, इतने में दुल्हन ने आपा खो दिया, बिना कोई सवाल-जवाब के ही उसने तुरंत ही अपनी भाभी को फोन किया और बताया कि उसका पति उस पर शक कर रहा है। और बोल रहा है कि उसका किसी से कोई संबंध था। भाभी ने बात को गंभीरता से लिया और पूरे केस की जानकारी अपने परिवार वालों को दी है। कुछ ही देर में दुल्हन के मायके वाले भी ससुराल पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बेटी के ससुराल आते ही दूल्हे के परिजनों से उनकी नोकझोक शुरू हो गई, केस और ज्यादा बिगड़ता उससे पहले ही गांव के कुछ लोगों ने मामले में हस्तक्षेप कर दिया और दोनों पक्ष को समझाया, शुरुआत में तो गहमा गहमी थी फिर भी दुल्हन अपनी बातों पर ही अड़ी रहीं कि दूल्हे ने उसपर शक किया है, ऐसे में ये रिश्ता आगे तक कैसे चल सकेगा, इतना ही नहीं दूल्हे ने सफाई देते हुए बोला कि यह सब उसने किसी दुर्भावना से नहीं, बल्कि गलती से हुआ है।
खबरों की माने तो दोनों पक्ष के लोग पंचायत में अपनी-अपनी बातें रखते रहें, आखिर में दूल्हे ने अपनी गलती मानी और दुल्हन एवं उसके घर वालों से माफ़ी मांगी, उसने पंचायत में सार्वजानिक रूप से बोला है कि वे आगे से ऐसा कभी नहीं होगा, उसने ये भी कहा है कि किस तरह से उसके दोस्तों ने उसे इस तरह की गलत सलाह दी, एवं उनके कहने पर ही वह गलती कर बैठा।