मुस्ताफिज़ुर विवाद से गरमाया टी-20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इंकार

टी-20 वर्ल्ड कप से कुछ ही दिन पहले BCB ने साफ किया है कि बांग्लादेश अपने मैच भारत में नहीं खेलेगी। इस मामले में BCB ने ICC को पत्र लिखकर मांग की है कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत की जगह श्रीलंका में कराए जाए।

मुस्ताफिज़ुर विवाद से गरमाया टी-20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इंकार

BCB के इस फैसले से पूरी प्रतियोगिता पर असर पड़ सकता है।

Share:

Highlights

  • BCB ने कहा है कि बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत में नहीं खेलेगी।
  • BCB ने ICC से मांग की है कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत की जगह श्रीलंका में कराए जाए।
  • टी-20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहें हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा विवाद सामने आ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ किया है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत में खेलने नहीं आएगी। इस फैसले से प्रतियोगिता की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। BCB ने इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को जानकारी भी दे दी है।

इस पूरे विवाद की वजह मुस्ताफिज़ुर रहमान है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 9.2 करोड़ रूपए में खरीदा था। लेकिन बाद में BCCI के निर्देश पर KKR ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। बांग्लादेश का कहना है कि ये फैसला खेल के कारण नहीं लिया गया है।

बांग्लादेश का आरोप है कि इसका मुख्य कारण दोनों देशों के बीच बढ़ता राजनीतिक तनाव है। इसी वजह से BCB ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यदि एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है, तो पूरी टीम की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रूल का कहना है कि मौजूदा हालातों में बांग्लादेश का भारत में खेलना सुरक्षित नहीं है। इस मामले में BCB ने ICC को पत्र लिखकर मांग की है कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराए जाए। टी-20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहें हैं। बांग्लादेश को वर्ल्ड कप के अपने लीग मैच मुंबई और कोलकाता में खेलने थे। लेकिन BCB के इस फैसले के बाद पूरे शेड्यूल पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक नया शेड्यूल तैयार कर रही है। हालांकि अब तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। यदि बांग्लादेश अपनी मांग पर अड़े रहता है और उनकी मांग पूरी नहीं होती, तो ICC उसके मैचों को वॉकओवर घोषित कर सकता है। इस परिस्थिति में सामने वाली टीमों को बिना खेले ही अंक मिल जाएंगे

रिलेटेड टॉपिक्स