नई दिल्ली: पाक में एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है, खबरों से पता चला है कि अटैक करने वालों ने 9 लोगों से उनकी पहचान के बारें में पूछा फिर उन्हें गोलियों से भून डाला, बस हमले में मारे गए हर यात्री पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे, वे क्वेटा से लाहौर जाने के लिए निकले थे, लेकिन बलूचिस्तान के झोब क्षेत्र में बन्दूक धारियों ने बस पर अटैक कर डाला। इतना ही नहीं बलूचिस्तान का क्षेत्र बहुत ही ज्यादा अशांत है एवं यहाँ हमेशा ही इस तरह की घटनाएं हमेशा ही देखने के लिए मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि असिस्टेंट कमिश्नर झोब नावेद आलम ने जानकारी दी है कि बदूंकधारियों ने नेशनल हाईवे पर झोब क्षेत्र में एक बस को रोका और फिर यात्रियों के उनकी पहचान के बारें में पूछा। इसके पश्चात 9 लोगों को गोली मार दी गई। नावेद आलम ने कहा है कि कि सभी यात्री पंजाब के अलग-अलग क्षेत्र से थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
खबरों का कहना है कि बस हमले की घटना की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी अब तक नहीं ली है, हालांकि इसके पूर्व पाक एवं बलूचिस्तान में बलोच संगठनों ने इस तरह के कई हमले भी किए है, इतना ही नहीं वहां की सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे आतंकी घटना करार दे डाला। उन्होंने इस बारें में बोला है कि, ''आतंकियों ने यात्रियों को बस उतारा और फिर पहचान के बारे में पूछा। उन्होंने 9 मासूमों की हत्या कर दी।''
अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष मार्च के माह में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्ण रूप से हाईजैक किया था, इतना ही नहीं उस समय इस ट्रेन में लगभग 400 से अधिक यात्री सवार थे, इस बारें में दावा किया गया था, बलोच आर्मी ने यात्रियों के साथ-साथ पाक के सैन्यकर्मियों को भी बंधी बना लिया था, इस दौरान ये भी खबर सुनने के लिए मिली थी, कि क्वेटा और मस्तुंग समेत कुछ जगहों पर तीन बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था, लेकिन बलूच सरकार के प्रवक्ता रिंद ने कहा है कि सभी हमलों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।