नई दिल्ली : निवेशकों के लिए सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाली योजनाओं में पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। मौजूदा समय में बैंक FD एवं अन्य योजनाओं की तुलना में यह स्कीम बेहतर ब्याज दर के साथ कई अतिरिक्त फायदे भी दे रही है। इतना ही नहीं इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेशक को केवल एक बार निवेश करना पड़ता है। उसके पश्चात तय अवधि तक निवेश की गई राशि पर हर साल ब्याज जुड़ता रहता है। यह ब्याज अंत में जोड़कर एक बड़ी रकम के रूप में मिलता है।
5 वर्ष की अवधि पर 7.5% का ब्याज :
दरअसल पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 वर्ष के टेन्योर पर फिलहाल सालाना 7.5% की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं में यह दर आज के दौर में बहुत आकर्षक कही जा रही है।
उदाहरण के तौर पर यदि कोई निवेशक इस योजना में 10 लाख रुपये जमा करता है, तो 5 वर्ष के पश्चात उसे तकरीबन 4.5 लाख रुपये ब्याज मिलेगा। यानी मैच्योरिटी पर कुल राशि लगभग 14.5 लाख रुपये होगी। इस तरह बिना किसी जोखिम के निवेशक को मोटा मुनाफा मिल सकता है।
छोटे निवेश पर भी बड़ा लाभ :
दरअसल यह स्कीम बड़े निवेशकों के साथ-साथ मध्यम और छोटे निवेशकों के लिए भी लाभदायक हो सकता है। यदि कोई निवेशक 5 वर्ष के लिए 5 लाख रुपये लगाता है, तो उसे 2,24,974 रुपये ब्याज मिलेगा एवं मैच्योरिटी पर कुल राशि 7,24,974 रुपये हो जाएगी।
टैक्स छूट और लोन की सुविधा :
इस योजना का एक और बड़ा लाभ ये है कि इसमें निवेश करने पर निवेशक को इनकम Tax एक्ट की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स छूट मिलती है। इसके साथ साथ, जरूरत पड़ने पर जमा धनराशि के आधार पर लोन भी उठा सकते है। यानी निवेश का पैसा सिर्फ बढ़ेगा ही नहीं, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में मददगार भी साबित होगा।
परिवार और बच्चों के लिए भी विकल्प :
इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम की खासियत यह है कि इसे व्यक्ति अकेले अपने नाम पर या परिवार के किसी सदस्य के साथ ज्वाइंट अकाउंट के रूप में खोल सकता है। इतना ही नहीं, 10 वर्ष से ऊपर के बच्चे भी इस योजना में जुड़ सकते है। उनके अभिभावक उनके नाम पर खाता खोल सकते हैं।
सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प :
आज के पश्चात में जब शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव एवं प्राइवेट स्कीम्स में जोखिम अधिक है, ऐसे में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट निवेशकों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प भी मिलते है। सरकारी गारंटी और स्थिर ब्याज दर इसे आम लोगों के मध्य लोकप्रिय बना रही है।
इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो बिना रिस्क लिए स्थिर रिटर्न चाहते हैं। इसमें निवेशक अपनी सुविधा के मुताबिक रकम का चुनाव कर पाएंगे और मैच्योरिटी पर मोटी राशि प्राप्त कर पाएंगे। यही कारण है कि यह योजना हर वर्ग के निवेशकों को आकर्षित कर रही है।