
बाबा वेंगा एक जाने माने भविष्य वक्ता के थे, जिनके पास भविष्य को देखने की असीम ताकत थी, वर्ष 1996 में दुनिया से विदाई लेने से पूर्व बाबा वेंगा ने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां डाली थी, इतना ही नहीं उनकी भविष्यवाणियां जितनी रोचक है, उतनी ही लोगों के होश उड़ा देने वाली भी है। तो चलिए जानते है बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर क्या भविष्यवाणियां की है...
बवंडर की वजह से गई थी बाबा वेंगा की आँखों की रोशनी :
इस बारें में शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि बाबा वेंगा का जन्म वर्ष 1911 में स्ट्रूमिका बुल्गारिया में ही हुआ था, जो उस समय ओटोमन साम्राज्य का महत्वपूर्ण भाग था। उनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था। महज 12 वर्ष की आयु में एक बवंडर ने उनकी देखने की ताकत छीन ली थी, लेकिन बदले में भविष्य देखने का वरदान दिया था।
बवंडर इतना अधिक तेज था कि बाबा वेंगा को इसने खेत के पास फेंका था। लोककथाओं और उनके अनुयायियों के जरिए से बाद में इस मूल कथा की पुष्टि की गई है, इसके पश्चात उन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस के नाम से पहचान हासिल हुई।
दृष्टिहीन लोगों के स्कूल से प्राप्त की शिक्षा :
खबरों का कहना है कि बाबा वेंगा ने हमेशा के लिए अपनी आंखो की रोशनी खोने के पश्चात घर लौटने से पूर्व कई वर्षों तक दृष्टिबाधित लोगों के स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की, एक चिकित्सक और भविष्यवक्ता होने की वजह से उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के समय एवं उसके पश्चात भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
चर्चा का विषय बन गई बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां :
उस वक्त कई गवर्नमेंट के अधिकारी एवं बुद्धिजीवियों ने कथित रूप से उनसे सलाह लेना शुरू कर दिया, वहीं उनके दिव्य दर्शनों का कोई लिखित रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुए है। फिर भी उनसे जुड़े लोग उनकी दूरदर्शिता की कसमें खाते है।
वर्षों से बाबा वेंगा की प्रमुख वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा का विषय बने रहे है, उनके समर्थक एवं अनुयायी उन्हें चेरनोबिल आपदा, कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी और 9/11 आतंकवादी अटैक का श्रेय भी दिया है। लेकिन इनमे से कई दावे हकीकत नहीं है केवल कहानियां ही है।
नेचुरल घटनाओं ने पारलौकिक शक्ति को किया जागृत :
वैसे तो बवंडर की कहानी आज किसी मिथ से कम नहीं है, बाबा वेंगा के विषय में कहा जाता है कि प्राकृतिक घटना के आधार पर शारीरिक आघात ने एक दैवीय शक्ति को जागृत कर दिया था। फिर भी कई लोग इसे लोककथा ही कहते है। जिसने उनकी छवि को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। ये वही लोग थे जिनका उनके प्रति खासा विश्वास था, उनमे से कई लोगों को उनकी भविष्यवाणी सच होने के साथ रहस्यों से भरी हुई लगती है।
कुछ भविष्यवाणियां जो सच भी है और नहीं भी :
चेरनोबिल आपदा
9/11 हमला
2004 की सुनामी
बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना
ब्रेक्जिट
सोवियत संघ का विघटन
कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी
बाबा वेंगा के अनुयायियों के अनुसार उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है। हालांकि वैज्ञानिक और इतिहासकार इन भविष्यवाणियों को एक संयोग बोलते है।
2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां :
वैश्विक स्तर पर आर्थिक संकट और डॉलर के दाम में गिरावट, एलियंस और इंसानों का संपर्क, मानव टेलीपैथी की भविष्यवाणियां, एशिया में बड़े भूकंप और सुनामी की त्रासदी,यूरोप में बड़ा युद्ध और सैन्य टकराव, प्रयोगशाला में मानव अंगों का विकास, नई प्राकृतिक ऊर्जा स्रोत की खोज, यूरोप की जनसंख्या में भारी कमी, नई बीमारियों का बढ़ता खतरा, अल्जाइमर और कैंसर के इलाज में विकास।