निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर पलटी क्रेन, हादसे में दो युवकों की हुई मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में 30 अक्टूबर 2025 को निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर क्रेन पलट गई। पिकअप वाहन पर गिरने से 2 लोगों की मौके पर मौत। बचाव कार्य जारी, मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका। पुलिस जांच कर रही है।

निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर पलटी क्रेन, हादसे में दो युवकों की हुई मौत

पीथमपुर में क्रेन की चपेट में आया पिकअप वाहन से दो की मौत

Share:

Highlights

  • पीथमपुर में दर्दनाक हादसा, क्रेन पलटने से दो की मौत।
  • घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, बचाव अभियान शुरू।
  • क्रेन हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका।

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक इलाके में गुरूवार यानी आज 30 अक्टूबर 2025 को एक बड़ी दुर्घटना की खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए। यहां सागौर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम कर रही भारी-भरकम क्रेन एकदम से पलट गई, वहीं इसकी चपेट में एक पिकअप वाहन आया। इस दर्दनाक दुर्घटना में वाहन में सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गई।

दुर्घटना के पश्चात घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के समय क्रेन ने अपना संतुलन खो बैठी एवं सीधे सड़क पर मौजूद पिकअप वैन के ऊपर गिर गई। क्रेन का वजन इतना अधिक था कि पिकअप पूरी तरह से चकनाचूर  हुई एवं उसमें बैठे लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिल पाया।

घटनास्थल पर प्रशासन, बचाव कार्य जारी :

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी भारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव के अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया है। फिलहाल, सबसे पहली प्राथमिकता क्रेन के मलबे में फंसे दोनों शवों को वहां से बाहर निकालना है, इसके लिए दूसरी मशीनों की सहायता ली जा रही है।

कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका : 

अधिकारियों ने आशंका भी व्यक्त की है कि क्रेन के नीचे कुछ एवं लोग भी दबे हो सकते हैं। बचाव दल बहुत सावधानीपूर्वक क्रेन को हटाने की कोशिश कर रहे है, ताकि अगर कोई और फंसा हुआ होगा तो उसे सुरक्षित निकाला जा सके। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे, जिन्हें पुलिस नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स